हिन्दू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मिलेगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी | इस देश ने किया बड़ा ऐलान 

पोर्ट लुईस

सोमवार 22 जनवरी, 2024 को आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए मॉरीशस सरकार ने बड़ा कदम उठाया है मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) के नेतृत्व में मॉरीशस कैबिनेट ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और हिन्दू कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से दो घंटे की विशेष छुट्टी देने का ऐलान किया

मॉरीशस सरकार के बयान में इस बात का भी जिक्र है कि यह ऐतिहासिक घटना है, क्योंकि यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है। सरकार ने हिंदू सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के अनुरोध पर दो घंटे की छुट्टी देने की मंजूरी दी है। सरकार के इस निर्णय से देश भर के भक्त उद्घाटन के मौके पर आयोजित प्रार्थनाओं में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ ने पीएम प्रविंद जुगनाथ को पत्र लिखकर कामकाजी वर्ग के लोगों को अयोध्या में अभिषेक समारोह के लाइव प्रसारण को देखने और अनुष्ठान करने के लिए दो घंटे का समय आवंटित करने के लिए लिखा था।

आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की निगाहे हैंदुनियाभर में फैले हिंदू आस्था वाले लोग इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम का जश्न मनाएंगे

इसी को ध्यान में रखते हुए मॉरीशस की सरकार ने हिन्दू कर्मचारियों के लिए यह अहम घोषणा की है इसके तहत मॉरीशस में 22 जनवरी को हिंदू आस्था वाले अधिकारियों को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी देने की घोषणा की गई है इस दौरान वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर के गर्भगृह में श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना करेंगेभव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर 7 दिनों तक चलेगाश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का निर्णय लिया है वैदिक अनुष्ठान प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होगा

मॉरीशस की जड़ों में हिंदू धर्म
मॉरीशस की जड़ में हिंदू धर्म है। 2011 के आंकड़ों के मुताबिक यहां हिंदू आबादी लगभग 48.5 फीसदी है। मॉरीशस अफ्रीका का एकमात्र ऐसा देश है, जहां हिंदू धर्म सबसे अधिक प्रचलित है। प्रतिशत के आधार पर भारत और नेपाल के बाद यहां हिंदू आबादी सबसे ज्यादा है। हिंदू धर्म की जड़ें मॉरिशस में औपनिवेशिक युग से जुड़ी हैं। तब फ्रांसीसी और ब्रिटिश दोनों बागानों में काम करने के लिए गिरमिटिया मजदूर के रूप में भारतीयों को ले गए थे। मुख्य रूप से यह बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के थे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

कौन थी भगवान् श्रीराम की बड़ी बहन। क्यों नहीं मिलता इनका रामायण में उल्लेख

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर बढ़ गया अब इतना ब्याज |  यहां जानें ताजा ब्याज दरें

महिला कर्मचारियों के लिए राहत की बड़ी खबर, अब इन मामलों में अपने बच्चे को बना सकेंगी पेंशन नॉमिनी

SSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें