जयपुर में दो करोड़ के लिए कर दिया पत्नी और साले का मर्डर, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

जयपुर 

जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है। इसमें हैरत में डाल देने वाली वजह सामने आई है।  पुलिस भी तह तक पहुंची तो वह भी वजह जान कर हैरान रह गई। इस मामले में पुलिस ने साजिश रचाने वाले महिला के पति सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में साजिश करने वाले महिला के पति महेश चंद्र उर्फ राजु धोबी (38), हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Damage Control: गहलोत ने मिलाई राहुल गांधी की ‘हां’ में ‘हां’ बोले- मैं और सचिन कांग्रेस की एसेट | ‘गद्दार’ विवाद के बाद दोनों नेताओं के बीच मेल मिलाप

जांच में खुलासा हुआ है कि पति ने हत्या से पहले पत्नी का दो करोड़ रुपए का बीमा करवाया, उसके बाद उसकी हत्या करवा दी। हत्या के लिए दस लाख रुपए में सुपारी दी गई थी। किसी को शक नहीं हो इसलिए इसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम महेश चन्द उर्फ राजू वाटिका कॉलोनी आगरा रोड जामडोली, मुकेश राठौड़, सोनू मालवीय नगर और राकेश कुमार बैरवा गेटोर रोड मालवीय नगर हैं।

जयपुर के नामी डॉक्टर के यहां छापा, घर से मिली NDPS श्रेणी की दवाईयां, CBN के रडार पर कई मेडिकल स्टोर

आरोपी पति महेश चाँद उर्फ़ राजू और उसकी पत्नी शालू

ऐसे हुआ शक
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि हरमाड़ा थाना में इस तरह की एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी कि 5 अक्टूबर को कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत हो गई । शालू नाम की महिला की मौत मौके पर हुई थी। वहीं, उसके भाई राजू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। लेकिन एक मुखबिर की सूचना से पुलिस शक गहरा गया। हरमाड़ा थाने के कॉन्स्टेबल दया शंकर को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मृतका शालू के पति महेश ने हाल ही में पत्नी का 1.90 करोड़ का इंश्योरेंस कराया था। इंश्योरेंस की शर्त थी कि अगर सड़क दुर्घटना में शालू की मौत होगी तो यह पैसा महेश को मिलेगा। बीएस, इसी क्लू पर पुलिस को  इसके पीछे हत्या की गहरी साजिश नजर आई और अपनी जांच आगे बढ़ा दी।

नगर पालिका के EO ने घूस में मांगे 12 लाख, 4.50 लाख लेते हुए ACB ने दबोचा, बाबू भी हत्थे चढ़ा

पुलिस के अनुसार  मृतका शालू की शादी वर्ष 2015 में आरोपी महेश चन्द्र के साथ हुई थी। वर्ष 2017 में शालू ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद महेश उसे आए दिन परेशान करने लगा जिससे वह पीहर में आकर रहने लगी। इस संबंध में दहेज प्रताड़ना का महिला थाना पश्चिम में मामला भी दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने महेश चन्द के खिलाफ चालान पेश किया था, उसके बाद ही शालू के परिवार वालों से महेश से अनबन चल रही थी। महेश शालू को लेकर नहीं जा रहा था।

ऐसे रची साजिश
पुलिस के अनुसार आरोपी महेश ने पत्नी का बीमा करवाकर उसकी हत्या कर दुर्घटना में तब्दील कर क्लेम उठाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने  2022 में शालू से नजदीकी बनानी शुरू कर दी। मृतका से फोन पर बात करने लगा। अप्रैल में उसके घर भी गया। बताया- थोड़े टाइम बाद में उसे घर ले जाएगा। आरोपी ने मई 2022 में उसका बीमा करवा दिया।

आरोपी महेश चन्द ने मृतका को बहला कर मई 2022 में उसका बीमा करवा दिया।लेकिन बीमा की पूरी बात नहीं बताई थी। बीमा में 12 साल तक 29,406 किश्त जमा करानी थी। जिसकी एक किश्त जमा करवा दी थी। बीमा में चालीस साल में यदि बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को एक करोड़ और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 करोड़ 90 लाख रुपए मिलते हैं।

इससे पूर्व मुख्य आरोपी महेश चन्द द्वारा अपनी पत्नि की हत्या के लिए मालवीय नगर के हिस्ट्रीशीटर मुकेश सिंह राठौड़ को दस लाख रुपए में सुपारी दी। जिसके एवज में मुकेश ने 5 लाख 50 हजार रुपए पहले ले लिए। इस काम में मुकेश के साथ सोनू भी था। मुकेश ने अपने साथी महेन्द्र को भी शामिल कर लिया। महेन्द्र को गाड़ी चलाने के लिए अपने साथ कर लिया था। फिर सोनू की अल्टो कार से मुकेश, महेन्द्र, सोनू तथा महेश चन्द ने 4-5 बार मृतका शालु को मारने के लिए रैकी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मुकेश को लगा कि आल्टो द्वारा

टक्कर मारने से शालू बच सकती है। इस पर मुकेश ने अपने साथ महेन्द्र, सोनू सिहं एवम प्रमोद को भी अपने साथ शामिल कर राकेश बैरवा से मिलकर सीटू प्लाजा बाबा चौराया मालवीय नगर में  बैठकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। शालू और उसकी बुआ का लड़का राजू बाइक से आया तो आरोपियों ने टक्कर मार दी जिसमें शालू की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई।

इस तरह किया खुलासा
पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गईं, सीसीटीवी फुटेज में  देखने पर पता चला कि खाली सड़क पर अपनी साइड में  मोटरसाईकिल जा रही थी। जिसके पीछे से सफारी गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हरमाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले को पहले दुर्घटना में दर्ज किया। मौके के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो पता चला का बाइक अपनी लाइन में चल रही थी। सफारी कार जान बूझ कर बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गई। पुलिस ने मृतका के पति महेश चंद्र को गिरफ्तार किया। वहीं, सुपारी लेने वाले मुकेश सिंह राठौड़, राकेश कुमार बैरवा, सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

जयपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस का UP में भीषण एक्सीडेंट, 6 लोगों की मौत, 15 घायल

Damage Control: गहलोत ने मिलाई राहुल गांधी की ‘हां’ में ‘हां’ बोले- मैं और सचिन कांग्रेस की एसेट | ‘गद्दार’ विवाद के बाद दोनों नेताओं के बीच मेल मिलाप

सुनवाई में देरी पर भड़का हिस्ट्रीशीटर, चाकू लेकर कोर्ट में महिला जज की ओर दौड़ा

इस सरकारी बैंक में अब रविवार नहीं शुक्रवार को होगा साप्तहिक अवकाश, खड़ा हुआ बवाल

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

स्टेशन के माइक पर ‘डिंपल भाभी जिंदाबाद’ के अनाउंसमेंट पर बड़ा एक्शन, वरिष्ठ टीसी सस्पेंड, रेलवे ने बैठाई इन्क्वारी, दस पर मुकदमा

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान