सुनवाई में देरी पर भड़का हिस्ट्रीशीटर, चाकू लेकर कोर्ट में महिला जज की ओर दौड़ा

ब्रह्मपुर

एक हिस्ट्रीशीटर ने सुनवाई में देरी होने पर अपना इतना आपा खो दिया कि वह चाकू लेकर कोर्ट में ही एक महिला जज को मारने को दौड़ पड़ा। वकीलों और अन्य लोगों की सतर्कता से महिला जज इस हमले में बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने उस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

कोर्ट में महिला जज पर कातिलाना हमले के प्रयास की यह घटना ओडिशा के गंजाम जिले की ब्रह्मपुर की है। किसी मामले में जमानत पर बाहर आए 51 साल के हिस्ट्रीशीटर भगवान साहू ने भरी कचहरी में महिला जज पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। उसने ब्रह्मपुर में सब डिविजनल जूडिशल मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) प्रज्ञा परमिता परिहारी को चाकू दिखाया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में महिला जज बाल-बाल बचीं, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ब्रह्मपुर एसपी सरवना विवेक एम ने बताया, ‘घटना दोपहर ढाई बजे की है जब जज ओपन कोर्ट में कुछ पेपरवर्क में व्यस्त थीं। इस दौरान वकील समेत करीब 20 लोग कोर्टरूम में मौजूद थे।’  उन्होंने बताया कि इसी दौरान आरोपी सीधे जज की बेंच पर गया और उनके सामने चाकू लहराकर धमकाने लगा। जज के स्टाफ और वकील ने तुरंत उन्हें रेस्क्यू किया। महिला जज सुरक्षित हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’

इस सरकारी बैंक में अब रविवार नहीं शुक्रवार को होगा साप्तहिक अवकाश, खड़ा हुआ बवाल

पुलिस पूछताछ में आरोपी भगवान साहू ने बताया कि उसने ट्रायल में हो रही देरी से नाराजगी के चलते ऐसा कदम उठाया। किसी ने उसे सूचित किया कि उसके ट्रायल की तारीख स्थगित कर दी गई है। इससे वह नाराज हो गया और जज पर हमला करने की ओर बढ़ा। आरोपी के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। साहू को धारा 307 (हत्या का प्रयास) समेत भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।

इंस्पेक्टर जनरल (दक्षिणी रेंज) सत्यब्रत भोई ने बताया कि आरोपी को पहले वसूली, मारपीट, हत्या की कोशिश और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है। सोमवार को पुराने मामलों के संबंध में कोर्ट में उसकी पेशी थी। घटना के वक्त न्यायाधीश अदालत कक्ष के बगल में बने अपने कमरे में काम कर रही थीं। आरोपी अचानक वहां घुस गया और उन्हें चाकू दिखाने लगा। इधर  घटना के वक्त मौजूद वकीलों ने कोर्टरूम में सुरक्षा व्यवस्था पर लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

नोट :अपने मोबाइल पर नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

इस सरकारी बैंक में अब रविवार नहीं शुक्रवार को होगा साप्तहिक अवकाश, खड़ा हुआ बवाल

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

दर्दनाक हादसा: मेटाडोर में घुसी कार, इंजीनियर और सेल्स मैनेजर की मौत, 3 घायल

स्टेशन के माइक पर ‘डिंपल भाभी जिंदाबाद’ के अनाउंसमेंट पर बड़ा एक्शन, वरिष्ठ टीसी सस्पेंड, रेलवे ने बैठाई इन्क्वारी, दस पर मुकदमा

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान