जयपुर में बिजनेसमैन ने कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड | परिवार का आरोप- रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा हड़प गया 6 करोड़

जयपुर 

राजधानी जयपुर में ख़ुदकुशी की एक घटना के बाद सनसनी फ़ैल गई। एक बिजनेसमैन ने लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि पार्टनर सात करोड़ रुपए हड़प गया। इसलिए उसने सुसाइड कर लिया। बिजनेसमैन ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें सुसाइड के लिए एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के  बेटे को जिम्मेदार ठहराया गया है।

दिल्ली में ACB का बड़ा एक्शन, टिकट के लिए घूस लेने के मामले में AAP MLA का PA और साले सहित तीन गिरफ्तार, 90 लाख में हुआ था सौदा, 33 लाख बरामद

सुसाइड की यह घटना राजधानी के शास्त्री नगर की है। पुलिस के अनुसार मृतक मनमोहन सोनी (41) आरपीए के सामने स्वर्णकार कॉलोनी में रहते थे। इनका पानीपेच तिराहे के पास डिपार्टमेंटल स्टोर है। बुधवार दोपहर करीब 10.30 बजे मनमोहन ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो सामने कारोबारी लहूलुहान पड़े थे।

घटना के समय घर में मनमोहन, पत्नी नीतू सोनी (40), बेटा यश (20), मां और छोटे भाई रोहित सोनी की पत्नी मौजूद थी। बेटा यश हादसे के वक्त शॉप पर जाने की तैयारी कर रहा था। अचानक हादसे की आवाज सुनकर कमरे में गए तो सबके होश उड़ गए। उसके बाद तुरंत ही छोटे भाई रोहित को बुलाया। परिवार वाले फौरन उन्हें कांवटिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जयपुर एवं कोटपूतली में डिवीजनल अकाउंट्स ऑफीसर के तीन ठिकानों पर ACB के छापे, करोड़ों की अवैध आय का खुलासा, दस लाख कैश और सवा किलो गोल्ड बरामद

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
मृतक मनमोहन ने सुसाइड से पहले मोबाइल पर वीडियो बनाया, जिसमें बताया कि पिछले दस दिन से वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन हिम्मत नहीं हो रही। हो सकता है आज मेरे जिंदगी का आखिरी दिन हो। बैंकों से कर्जा हो गया और बैंक कर्जा वसूलने के लिए आए दिन फोन कर रहे हैं। काफी दुखी हो गया हूं। हिम्मत टूट गई। मेरी आत्महत्या के जिम्मेदार सत्यार्थ तिवाड़ी और लोकराज पारीक है। कानून इन्हें सजा दे। वीडियो में सोनी ने यह भी कहा कि उनके नाम की एक एलआइसी है, जिसकी रकम परिजन को दिलवा दी जाए।

खुदकुशी के बाद मनमोहन सोनी के परिजनों ने एक रिटायर पुलिस अफसर के बेटे सत्यार्थ तिवाड़ी सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाए है पत्नी नीतू ने रिपोर्ट में बताया कि सत्यार्थ उनके पति के साथ पिछले कई वर्षों से फाइनेंस का काम करता था  कारोबारी की पत्नी नीतू व सगे भाई का आरोप है कि गहरी दोस्ती का फायदा उठाकर सत्यार्थ ने मनमोहन का मकान गिरवी रखवा दिया और करीब 6 करोड़ रुपए प्राप्त कर लिए मनमोहन ने रुपए लौटाने के लिए कहा तो सत्यार्थ पहले टालता रहा फिर अपने रिश्तेदारी में परिचित पुलिस अफसरों, एक हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर सहित कुछ लोगों ने धमकियां दिलवानी शुरू कर दी

पर्याप्त बजट का प्रावधान नहीं होने से चरमरा रहा है राजस्थान के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज का ढांचा

वहीं मनमोहन सोनी के चचेरे भाई समर सोनी का कहना था कि मनमोहन का 20 साल पुराना बिजनेस पार्टनर सत्यार्थ तिवाड़ी है। सत्यार्थ तिवाड़ी के पिता रमेश चंद तिवाड़ी राजस्थान पुलिस में डिप्टी थे। सत्यार्थ फाइनेंस का काम करता था। मनमोहन सोनी का पैसा फाइनेंस पर लगा दिया। फिर कोरोना के समय पर सत्यार्थ ने हाथ खड़े कर दिए। घर बुलाकर मनमोहन सोनी को डराया-धमकाया करते थे। बोलते थे- तेरा पैसा गया, तू कुछ नहीं कर सकता है।

दो साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास
मनमोहन सोनी ने दो साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। उस दौरान सोनी ने बहुत सारी गोलियां एक साथ खा ली थीं। तब भी शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एफआईआर करने से मना कर दिया था। जैसे-तैसे एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बाद में सत्यार्थ तिवाड़ी ने एफआर लगवा दी थी। पीड़ित परिवार ने बाद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पुलिस बोली थी कि यह सिविल का केस है। ज्यादा कुछ नहीं हो सकेगा।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

जयपुर एवं कोटपूतली में डिवीजनल अकाउंट्स ऑफीसर के तीन ठिकानों पर ACB के छापे, करोड़ों की अवैध आय का खुलासा, दस लाख कैश और सवा किलो गोल्ड बरामद

दिल्ली में ACB का बड़ा एक्शन, टिकट के लिए घूस लेने के मामले में AAP MLA का PA और साले सहित तीन गिरफ्तार, 90 लाख में हुआ था सौदा, 33 लाख बरामद

रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नया टाइम टेबल घोषित, अब इस डेट को होगी

27 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, राजस्थान में दो दिन में ATM लूट की दूसरी बड़ी वारदात

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला