दिल्ली में ACB का बड़ा एक्शन, टिकट के लिए घूस लेने के मामले में AAP MLA का PA और साले सहित तीन गिरफ्तार, 90 लाख में हुआ था सौदा, 33 लाख बरामद

नई दिल्ली 

दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Branch) ने एमसीडी चुनाव में टिकट के लिए रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार रात बड़ा एक्शन लिया। उसने  मॉडल टाउन से AAP के MLA अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए और साले के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे रिश्वत के 33 लाख बरामद हुए हैं। 90 लाख में सौदा हुआ था।

राजस्थान में बेलगाम बदमाश: दौसा में गार्ड का सिर फोड़ा और दस लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए | सप्ताहभर में तीसरी वारदात

इस मामले में दिल्ली की ACB टीम ने आम आदमी पार्टी नेता अखिलेशपति त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह, पीए शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है ACB को शिकायत मिली थी कि इन तीनों ने 90 लाख रुपए में गोपाल खरी की पत्नी शोभा खरी को एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 69 का टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी। गिरफ्तार आरोपियों में से ओम सिंह AAP MLA अखिलेशपति त्रिपाठी का साला बताया जाता है। AAP ने इससे इंकार किया है, लेकिन ACB का कहना है कि ओम सिंह ACB का साला है

इस मामले में AAP कार्यकर्त्ता गोपाल खारी नामक शख्स ने शिकायत सोमवार शाम को एसीबी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई की कड़ी में गिरफ्तारी की गई है। अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ-साथ वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता पर भी एसीबी की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों को भी एसीबी गिरफ्तार कर सकती है।

ACB ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ
आरोपों के मुताबिक अखिलेशपति त्रिपाठी ने टिकट के लिए 90 लाख रुपए की मांग की। जिसमें से उन्होंने 35 लाख अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख अखिलेश के कहने पर वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दे दिए बाकी 35 लाख रुपए टिकट मिलने के बाद देने की बात तय हुई थी लेकिन 12 नवंबर को शिकायतकर्ता की पत्नी का नाम लिस्ट में नहीं था

शिकायत मिलने पर एसीबी ने परिवादी गोपाल खरी के घर पर टीम लगाई 15- 16 नवंबर की रात ओम सिंह अपने साथी शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी के साथ शिकायत कर्ता के घर 35 लाख में से 33 लाख रुपए वापस करने के लिए आया तब एसीबी ने तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया 33 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं

परिवादी  गोपाल खारी की कमला नगर में गोपाल स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान है। बिजनेस के साथ-साथ वह स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय रहता है। खुद को आप का कार्यकर्ता बताने वाला गोपाल खारी कमला नगर महिला सुरक्षित सीट से अपनी पत्नी के टिकट चाहता था। इसके लिए उसने कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। पोस्टर तक छपवा लिए थे।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नया टाइम टेबल घोषित, अब इस डेट को होगी

27 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, राजस्थान में दो दिन में ATM लूट की दूसरी बड़ी वारदात

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला