27 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, राजस्थान में दो दिन में ATM लूट की दूसरी बड़ी वारदात 

भीलवाड़ा 

राजस्थान में क़ानून व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने दो दिन में दूसरी बार ATM लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है सोमवार देर रात बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एटीएम को उखड कर पिकअप में ले गए ATM में उस समय करीब 27 लाख कैश भरा था वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। दो दिन पहले उदयपुर के डबोक में SBI का ATM भी बदमाश उखाड़ ले गए थे।

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

ताजा  घटना भीलवाड़ा जिले के के शंभूगढ़ थाना स्थित मुख्य बाजार की है एटीएम लूट की जनकारी मंगलवार सुबह लोगों ने पुलिस को दी एटीएम उखाड़ कर ले जाने की सूचना मिलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया पुलिस को घटना की जानकारी समय रहते मिल गई और बदमाशों का पीछा तीस किलोमीटर किया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई।

बदमाशों ने एटीएम केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया था ताकि उनकी पहचान नहीं हो पाए। उसके बाद उन्होंने साथ में लाए पिकअप से एटीएम को बांधा और उखाड़ लिया। इस मशीन में 27 लाख रुपए थे। सूचना मिलते ही शम्भुगढ़ थाना पुलिस ने करीब 30 तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस ने आस-पास के सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

मंगलवार सुबह बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और एटीएम के खातों की जांच की। जिसमें पता चला कि एटीएम में घटना से पहले 27 लाख 31 हजार रुपए मौजूद थे। उसमें 28 लाख रुपए डाले थे और 69 हजार रुपए लोगों ने निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला