राजस्थान में अपना ट्रेजरी सिस्टम P&A लागू करने पर CAG ने जताया ऐतराज | गहलोत सरकार नहीं बता रही हिसाब-किताब, जानिए इसकी वजह

जयपुर 

गहलोत सरकार अपना अलग से ऐसा ट्रेजरी सिस्टम लाने जा रही है जिसमें किसी का दखल न हो। यही वजह है कि सरकार कई बार की डिमांड के बाद भी CAG को हिसाब-किताब देने में आनाकानी कर रही है। बताया जा रहा है कि CAG के दखल को रोकने के लिए ही गहलोत सरकार अपना खुद का ट्रेजरी सिस्टम पे एंड अकाउंटिंग (पीएंडए) लागू करने  जा रही है। CAG ने गहलोत सरकार को इस मामले में आगे कोई भी कदम उठाने से बचने की सलाह भी दी है

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

CAG ने राजस्थान सरकार की ऐसी कोशिशों पर ऐतराज जताया है  और आरोप लगाया है कि सरकार अपना हिसाब-किताब नहीं बताना चाहती और ऐसा करके वह कैग की संवैधानिक बाध्यता को चुनौती देने का प्रयास कर रही हैकैग का मानना है कि सरकार उसको दरकिनार कर सरकार अपना ट्रेजरी सिस्टम बनाना चाहती है

CAG का कहना है कि राजस्थान सरकार के इस रवैये के कारण राजस्थान में गंभीर संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो सकती है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल में CAG (नियंत्रक और महालेखापरीक्षक) ने सरकार को एक संदेश भेजा है जिसमें कैग की संवैधानिक बाध्यता को चुनौती देने के प्रयास पर आपत्ति जताई  है संघीय लेखा परीक्षक की ओर से मुख्य सचिव उषा शर्मा को यह संदेश भेजा गया है इसमें  संविधान के अनुच्छेद 150 का हवाला देते हुए कहा गया है कि संघ और राज्यों के खातों को सीएजी की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित प्रपत्र के रूप में माना जाएगा

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ट्रेजरी और सब ट्रेजरी सिस्टम को हटाकर विभागों को शक्तियां देने वाले अपने नए पे एंड अकाउंटिंग (पीएंडए) सिस्टम को लागू करने जा रही है सरकार ने राजस्थान विधानसभा में  भी कहा था कि ट्रेजरी और सब ट्रेजरी के स्थान पर विभागों में पीएंडए ऑफिस खोले जाएंगे और इससे संबंधित ट्रेजरी और सब ट्रेजरी कार्यालय को बंद करने और अन्य कार्य में लेने के लिए विचार करने के बारे में कहा था जबकि CAG ने सरकार की इन कोशिशों को संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत बताया है

हालांकि राजस्थान सरकार ने अपना पे एंड अकाउंटिंग (पीएंडए) सिस्टम को लागू करने की सूचना CAG  को भेज दी थी जिसके जवाब में सीएजी ने जवाब देते हुए कहा था कि मौजूदा अकाउंटिंग सिस्टम की जगह नया पीएंडए सिस्टम संवैधानिक नियमों के खिलाफ है और यह डीपीसी एक्ट 1971 के प्रावधानों के विरुद्ध है कैग ने राज्य सरकार को इस मामले में आगे कोई भी कदम उठाने से बचने के लिए भी कहा था

CAG ने राजस्थान सरकार को पत्र में स्पष्ट किया है कि कैग राज्य कोषागार से प्रत्येक राज्य के खातों की ऑडिटिंग करने के लिए जिम्मेदार है ट्रेजरी सिस्टम में कोई भी बदलाव करने से पहले राष्ट्रपति और कैग से अनुमति लेना जरूरी है। CAG ने कहा है कि  नया पे एंड अकाउंटिंग सिस्टम डीपीसी एक्ट 1971 के प्रावधानों के खिलाफ है  लिहाजा इस मामले में आगे कोई भी कदम उठाने से बचें

कैग ने बताया है कि डीपीसी अधिनियम धारा 10 के तहत सीएजी द्वारा संघ और राज्यों के खातों के संकलन के लिए प्रावधान किया गया है जो यह निर्देशित करता है कि CAG प्रत्येक राज्य के खातों की ऑडिटिंग करने के लिए जिम्मेदार होगा  ऑडिट ने कहा कि स्थापित ट्रेजरी सिस्टम में किसी भी बदलाव के लिए राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति और कैग के साथ परामर्श की आवश्यकता होगी

CAG ने आगाह किया कि किसी राज्य द्वारा पीएओ बनाने से राज्य की व्यवस्था भी गड़बड़ हो सकती है और मौजूदा व्यवस्था की जगह नया सिस्टम लाने से पूरा आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी जिससे भारत सरकार की सिंगल अकाऊंट और सिंगल नोडल एजेंसी सिस्टम प्रभावित हो सकता है

राज्य में  ट्रेजरी और सब ट्रेजरी सिस्टम को खत्म करने का प्रदेश के लेखाकर्मी भी विरोध कर रहे हैं लेखाकर्मियों का कहना है कि वित्तीय व्यवस्था को खत्म करने की कोशिशों के तहत गहलोत सरकार ने ये कदम उठाया है। लेखाकर्मियों का आरोप है कि सोशल एंड परफारमेंस ऑडिट अथॉरिटी व राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड  का गठन कर वित्त विभाग को ठेके पर देने के कदम उठाए जा रहे हैं। आईटी का इस्तेमाल जरूरी है, पर खजाने को पूरी तरह आईटी पर छोड़ना खतरनाक है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

कॉलेज शिक्षा में संयुक्त निदेशक के पद पर RAS अफसर को बैठाने के खिलाफ प्रदेशभर में कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों में बढ़ी नाराजगी, जगह-जगह प्रदर्शन

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल