डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

small saving scheme

यदिआपका विचार डाकघर की स्कीम में पैसा निवेश करने का है, तो ये खबर आपके लिए है। इस स्कीम में आपका पैसा डबल हो जाएगा। इस स्कीम में सरकार ने अब ब्याज की दर बढ़ा  दी है। दरअसल डाकघर की कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम हैं। इन्हीं में से एक है- किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)सरकार ने हाल ही में इस स्कीम की ब्याज दरों में जहां इजाफा कर दिया है वहीं इसकी मैच्योरिटी पीरियड को भी कम  कर दिया है। इसलिए डाकघर की यह स्कीम काफी फायदेमंद हो गई है

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो

सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले Interest Rate में 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है इसलिए यदि आप इन दिनों निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो किसान विकास पत्र को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं क्योंकि ये स्कीम पहले की तुलना अब और फायदेमंद हो गई हैक्योंकि अब इस स्कीम में केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 के बाद से इन्वेस्ट की गई रकम 120 महीनों में ही डबल हो जाएगी

अब ये होगा मैच्योरिटी पीरियड
ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद Kisan Vikas Patra में 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा इससे पहले इस योजना के तहत निवेशकों को 123 महीने के निवेश पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था नए बदलाव के बाद अब मैच्योरिटी 10 साल में हो जाएगी

डाकघर की किसान विकास पत्र की इस स्कीम में निवेश आप महज 1000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं इसके बाद 100 रुपए के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता हैइस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है इसके तहत सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोले जा सकते हैं इसके साथ ही निवेश को नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है

ऐसे खुल सकता है खाता
किसान विकास पत्र योजना में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी खुल सकता हैहालांकि, उनकी तरफ से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल की हो जाती है, अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है

इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाना बेहद आसान है इसके लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होगा और फिर निवेश की रकम नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करनी होगीआपको आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र भी जोड़ना होगा इसके बाद आवेदन और पैसा जमा करते ही आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जाएगा पोस्ट ऑफिस में निवेश की राशि सुरक्षित रहती है, इसीलिए बड़ी संख्या में लोग इसकी स्कीमों में निवेश करते हैं


नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो


साढ़े 6 करोड़ साल पुराने इस पत्थर से बनेगी रामलला की प्रतिमा, गण्डकी नदी से निकालकर लाया जा रहा अयोध्या | नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह

दरपन मन टूक टूक हो गया…