ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

OMG 

आज आपको ‘नई हवा’ के इस अंक में एक ऐसे शातिर चोर की कहानी बताने जा रहे हैं जो फर्जी कागजात से जज बन गया और उस कुर्सी पर बैठकर दो महीने तक फैसला भी सुनाता रहा। यही नहीं हजारों कैदियों को उसने इस दौरान जमानत पर छोड़ दिया। जब तक उसकी पोल खुलती; तब तक वह फरार हो गया। इसके शातिर दिमाग की कहानी पढ़ेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे। फिलहाल उसकी उम्र करीब 81 साल हो चुकी है।

राजस्थान के पुलिस के बड़े में बड़ा फेरबदल, 75 IPS के हुए तबादले, कई जिलों के SP बदले, दिनेश एमएन अब ADG CRIME | यहां जानें कौन बना आपके जिले का एसपी

इस शातिर चोर का नाम है धनीराम मित्तल (Dhani Ram Mittal)। हरियाणा के भिवानी के रहने वाले इस शातिर चोर ने पुलिस और कोर्ट को खूब छकाया। धनी राम मित्तल ने अपराध की दुनिया में पच्चीस साल की उम्र में कदम रखा उसने चोरी को अपना पेशा बना लिया था। साल 1964 में पहली बार पुलिस ने उसे चोरी करते पकड़ा था। चोरी के इतिहास में धनी राम मित्तल सबसे ज्यादा बार गिरफ्तार किया जाने वाले पहला और इकलौता चोर है। आखिरी बार उसे साल 2016 में चोरी करते गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। धनीराम अब तक करीब एक हजार से ज्यादा गाड़ियां चुरा चुका है। चोरी की वारदात को भी उसने दिन में ही अंजाम दिया। 94 मामलों में गिरफ्तार हुआ और जेल गया इसलिए उसे देश और दुनिया सबसे बड़ा चोर माना जाता है

जज को ही छुट्टी पर भेज खुद जज बन बैठा
धनी राम मित्तल सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आया जब उसने जज बनकर अपने ही केस में फैसला सुनाया और  40 दिनों के अंदर हजारों कैदियों को जमानत पर छोड़ दिया। दुनिया में ऐसा कारनामा शायद ही किसी ने किया हो। उसने फर्जी कागजात बनाकर हरियाणा के झज्जर कोर्ट के एडिशनल सेशल जज को करीब दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया था और उनके बदले वह खुद जज की कुर्सी पर बैठ गया था।

नगर पालिका चेयरमैन ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगे  2.60 लाख, दलाल सहित ACB ने रंगे हाथों दबोचा

ऐसे फर्जीवाड़ा कर बना जज
दरअसल धनीराम ने एक दिन अखबार में ये खबर पढ़ी कि झज्जर के एडिशनल सिविल जज के खिलाफ विभागीय जांच जारी है भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जज के खिलाफ जांच बैठा दी है बस, उसका शातिर दिमाग चल पड़ा धनीराम ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की ओर से एक लेटर झज्जर के एडिशनल सिविल जज के नाम लिखा यह लेटर उसी जज के नाम से लिखा था जिसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने विभागीय जांच शुरू की थीलेटर को शातिर चोर ने झज्जर के ​एडिशनल जज के पते पर भेजा लेटर में उसने लिखा कि जांच पूरा होने के दो माह तक आप लीव पर रहेंगेलेटर पढ़ते ही आरोपी जज साहब अगले दिन से छुट्टी पर चले गए धनीराम के फर्जीवाड़े का कारनामा यहीं पर समाप्त नहीं हुआ उसने एक और लेटर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से लिखा कि जब तक एडिशनल जज दो माह की छुट्टी पर हैं तब तक ये जज काम देखेंगेआगामी 40 दिनों तक उनकी जगह सुनवाई करेंगे लेटर तय पते पहुंच भी गया लेटर के मुताबिक धनीराम खुद एडिशनल जज के रूप में काम करने लगा 40 दिन के अंदर इस फर्जी जज ने 2470 केस की सुनवाई की हत्या, रेप और कुछ अन्य संगीन मामलों को छोड़कर अधिकांश केस में वो जमानत देता गया कहा जाता है कि इन दो महीनों में उसने 2000 से ज्यादा अपराधियों को जमानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन कईयों को उसने अपने फैसले से जेल भी भिजवाया था। हालांकि बाद में मामले का खुलासा हुआ तो वह पहले ही वहां से भाग चुका था। इसके बाद जिन अपराधियों को उसने जमानत पर रिहा किया था, उन्हें फिर से पकड़कर जेल में डाला गया।

धनीराम मित्तल ने शुरुआत में अच्छी पढ़ाई करने और सरकारी नौकरी के लिए काफी प्रयास किए, नौकरी पाने में असफल रहने पर उसने अपराध की दुनिया में कदम रखना बेहतर समझासबसे पहले उसने फर्जी कागजातों के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना शुरू किया फर्जी कागजात के जरिए धनीराम ने सबसे पहले रेलवे में स्टेशन मास्टर की नौकरी तक हासिल कर ली। पर उसने यह नौकरी खुद ही छोड़ दी। छह साल तक नौकरी करने से भी ख्साहिश पूरी नहीं हुई तो धनीराम वाहन चोरी की दुनिया में आ गया वाहन चोरी करने के बाद उसका फर्जी कागज बनाकर बेचने का काम करने लगा चोरी के कई मामलों में धनीरम को गिरफ्तार होना और जेल जाने का सिलसिला जारी रहा

अदालती कार्रवाई से बचने को LLB की डिग्री हासिल की
चोरी के बाद अदालती कार्रवाई से बचने के लिए धनीराम मित्तल ने राजस्थान से एलएलबी की डिग्री हासिल की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की पढ़ाई की इतना ही नहीं, कानूनी शिकंजे से बचने के लिए उसने ग्राफोलॉजी की भी पढ़ाई की यह सब धनीराम मित्तल ने केवल इसलिए किया​ कि वो वाहन चोरी करने के बाद फर्जी कागजात बनाने के अपने कौशल के दम पर  पुलिस और अदालत के चक्करों से बच सके

जब जज बोला मेरी कोर्ट से बाहर निकलो तो धनीराम फरार ही हो गया 
धनीराम ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान के आसपास के इलाकों में अपना नेटवर्क भी तैयार कर लिया था इस काम में उसका आत्मविश्वास इतना बढ़ गया कि जब एक बार वाहन चोरी के मामले में पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो जज साहब उसे कोर्ट के बाहर ही पहचान गए उन्होंने धनीराम से कहा कि तुम कोर्ट से बाहर निकलो इस पर उसने पुलिस वालों से कहा कि आज जज साहब गुस्से में है बिना सुनवाई के कह दिया यहां से जाओ इसके बाद उसने पुलिस वालों के साथ चाय पी पुलिस वालों से कहा कि दो मिनट में आ रहा हूं और मौका देख वहां से गायब हो गया जब जज साहब ने कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया तो पुलिस वाले सन्न रह गए जज ने पुलिस वालों से पूछा – धनीराम कहां  है, तो पुलिस वालों ने कहा कि सर उसने बताया कि जज साहब ने कहा तुम जाओ, तुम्हारा यहां कोई काम नहीं जज साह​ब को भी माजरा समझने में दे नहीं लगीवो समझ गए चोर धनीराम एक बार फिर फरार हो गया

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

नगर पालिका चेयरमैन ने पट्टा जारी करने के एवज में मांगे  2.60 लाख, दलाल सहित ACB ने रंगे हाथों दबोचा

राजस्थान के पुलिस के बड़े में बड़ा फेरबदल, 75 IPS के हुए तबादले, कई जिलों के SP बदले, दिनेश एमएन अब ADG CRIME | यहां जानें कौन बना आपके जिले का एसपी

Amazon, Flipkart समेत 20 कंपनियां बिना लाइसेन्स के बेच रही थीं ऑनलाइन दवा, DCGI ने थमा दिया नोटिस

राजस्थान के पुलिस के बड़े में बड़ा फेरबदल, 75 IPS के हुए तबादले, कई जिलों के SP बदले, दिनेश एमएन अब ADG CRIME | यहां जानें कौन बना आपके जिले का एसपी

गहलोत के गलत बजट पढ़ने पर मोदी ने ये कहानी सुनाकर कसा तंज | मोदी बोले- इससे लगता है कांग्रेस के पास न तो विजन है और न वजन

गहलोत सरकार ने 155 RAS अफसरों का किया तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

बजट सत्र के बीच राजस्थान लेखा सेवा के 108 अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

हंसी जिंदगी की सरगम…

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल