सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला सरफराज भरतपुर से गिरफ्तार, ‘बम से उड़ाने’ की दी थी धमकी

लखनऊ 

सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकाने के आरोप में सरफराज नाम के युवक भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि आरोपी सरफराज को राजस्थान के भरतपुर के मेवात से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार सरफराज ने यूपी पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर वाट्सएप के जरिए धमकी दी थी। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले भी योगी को जान से मारने की कई धमकियां दी जा चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, वो शाहिद खान के नाम से है।

योगी को जान से मारने की धमकी बीती 2 अगस्त को दी गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी करते हुए जांच का काम लखनऊ पुलिस के साइबर सेल और सर्विलांस टीम को दिया गया था।

बता दें कि इससे पहले लखनऊ में एक लावारिस बैग में चिट्ठी मिली थी। उस चिट्ठी में भी योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस मामले में लखनऊ के आलमबाग थाने में केस दर्ज हुआ था। अप्रैल 2021 को भी एक ई-मेल के जरिए योगी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देने का मामला सामने आया था।

आपको बता दें कि हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी के घर पर एक लावारिश बैग मिला था। इस बैग की जांच करने पर उसमें धमकी भरी चिट्‌ठी निकली। चिट्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देवेंद्र तिवारी को ‘औकात याद दिलाने’ और 15 दिन में ‘बम से उड़ाने’ की धमकी मिली थी।

लेटर में लिखा था की 3 दिन के अंदर सीएम और देवेंद्र को बम से उड़ा दिया जाएगा। बाकी लोगों की गर्दन काटी है तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे। अवैध बूचड़खानों पर PIL करने से मुसलामानों के पेट पर लात पड़ी है। ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है। इसलिए उनके आंसुओं का हम बदला लेंगे।इस चिट्‌ठी के सामने आने के बाद सनसनी मच गई। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर उस बैग को वहां तक किसने पहुंचाया।

इस मामले का अवैध बूचड़खानों को योगी सरकार में बंद कराए जाने से कनेक्शन सामने आया था। मामले में सलमान सिद्दीकी नाम के एक व्यक्ति पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इन सबके पीछे सरफराज नाम का शख्स था जिसे आज राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरियाणा होता हुआ भरतपुर पहुंचा 
पुलिस के अनुसार आरोपी सरफराज  हरियाणा होता हुआ भरतपुर में जुरहरा बॉर्डर से दाखिल हुआ, और वह अपने जुरहरा थाना इलाके के सतपुरा गांव पहुंचा। जहां से यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

घूस लेने हरियाणा पहुंचा राजस्थान का रिटायर्ड DSP, 80 हजार कैश लेते हुए SHO के रीडर सहित गिरफ्तार

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला