सरकार! ये क्या हो रहा है! पहले बस और अब मैरिज गार्डन में हल करा रहे थे पेपर, हिरासत में 29 अभ्यर्थी, जालोर में दस लाख में हुआ था सौदा, फिर पांच – पांच लाख में बेचा फर्जी पेपर | Third Grade Teacher Recruitment Exam

जयपुर/जोधपुर 

इस समय Third Grade Teacher Recruitment Exam को लेकर जोधपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। परीक्षा के पहले दिन ही एक गिरोह को पुलिस ने दबोचा है। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल करा रहा था। मामले में पुलिस ने 29 अभ्यर्थियों को  हिरासत में लिया है जिन पर आरोप है कि उनके पास शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर था और पेपर शुरू होने से पहले ही वे इसे हल कर रहे थे। यह पेपर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का ही था या फिर परीक्षा से अलग था, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। इस बीच इस परीक्षा में जयपुर और भरतपुर में तीन डमी कैंडीडेट को गिरफ्तार किया गया है।  जोधपुर पुलिस और खुद कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन में इसका खंडन किया कि पेपरलीक हुआ है।

हाईकोर्ट के सात जज ने इंसाफ के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI भी रह गए हैरान | जानिए इसकी वजह

पुलिस के अनुसार पेपर साढ़े नौ बजे शुरू होना था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और सभी को हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस अधिकारी मामले में अभी कुछ भी बात करने को तैयार नहीं है। पुलिस अफसर अभी सिर्फ इतना ही कह रहे हैं कि यह पेपर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का ही था या फिर परीक्षा से अलग था, इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। दोनों पेपर की जांच की जा रही है। हालांकि बाद में जोधपुर पुलिस और खुद कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन में इसका खंडन किया कि पेपरलीक हुआ है। जोधपुर पुलिस का दावा है कि गिरोह के पास जो प्रश्न मिले हैं, वो असली एग्जाम से मैच नहीं हो रहे। प्रवीण विश्नोई नाम के स्टूडेंट ने 40 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया। उसने ही आगे बाकी स्टूडेंट्स को 10-10 लाख रुपए में नकली पेपर बेचा।

पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर हम जांच कर रहे हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। वहीं, कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैरिज होम में 3 कमरे बुक
डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि पेपर माफिया ने पेपर सॉल्व कराने के लिए शुक्रवार की रात 1.30 बजे गिरोह ने बनाड़ रोड स्थित उदयगढ़ मैरिज होम में 3 कमरे बुक किए थे। यहां पकड़े गए सभी आरोपियों को पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था। मैरिज होम में पहले से शादी समारोह चल रहा था। इसलिए पुलिस ने सूचना मिलने पर सुबह 4.30 बजे सिविल ड्रेस में दबिश दी। पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस दरवाजे तोड़कर अंदर घुसी।

इसमें 29 लोगों के पास से वाइट पेपर, शीट, पेन आदि मिले हैं। इनके पास 300 प्रश्नों की पीडीएफ मिली है। जिनका मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस का दावा है कि प्रश्नों का मिलान नहीं हुआ है और न ही पेपर लीक हुआ है। आरोप है कि इन्हीं में कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने सुबह 10 बजे अलग-अलग सेंटर पर एंट्री भी दिलवाई। पुलिस ने तर्क दिया कि पुलिस जांच के कारण अभ्यर्थी लेट हो गए थे इसलिए उन्हें प्रवेश दिलवाया।

जालौर से खरीदा पेपर
वहीं यह पेपर जालोर जिले से एक युवक से लेना बताया जा रहा है। जिन 29 युवक और युवतियों को पकड़ा गया है उनको पेपर हल कराने वाले सरगना सुरेश जाट को पकड़ लिया गया उसने यह खुलासा किया है कि यह पेपर जालोर में एक व्यक्ति से दस लाख रुपए में लिया गया। इस पेपर को लेकर उसने जोधपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इसे पांच से दस लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी बेच दिया। जालोर में जिस व्यक्ति से पेपर लिया गया था उस व्यक्ति का फोन बंद है। जालोर में वह कहां रहता है इस बारे में पुलिस के पास जानकारी फिलहाल नहीं है।

इधर, जयपुर में डमी कैंडिडेट पकड़े जाने की भी सूचना है। एसओजी की टीम ने अजमेर रोड के हीरापुरा में कमला देवी बुधिया स्कूल में झुंझुनूं का रहने वाला एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। वहीं, दूसरा डमी कैंडिडेट आमेर के सेंटर पर पकड़ा गया है। इसी तरह से भरतपुर के श्रीमती कमलेश आईटीआई कॉलेज में रीट लेवल वन की परीक्षा देते हुए एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया। यह डमी कैंडिडेट अपने जीजा की जगह पेपर दे रहा था। सेवर थाना अधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि राजाखेड़ा के रहने वाले आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें  कि  48,000 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई है। पांच दिन चलने वाले एग्जाम में जयपुर के अलावा प्रदेश के 11 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा आयोजित कर रहे बोर्ड ने इन जिलों में नेटबंदी की कोशिश की, लेकिन केवल भरतपुर में इंटरनेट बैन किया गया है। इसी तरह से कोटा में भी नेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आज सुबह 11 से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहेगा। कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहेगा।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

डॉ. देवस्वरूप की लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी पद पर नियुक्ति को हाईकोर्ट ने किया रद्द, बताई ये वजह

भूखे पाकिस्तान पर RSS को आया तरस, मोदी सरकार को दी ये बड़ी सलाह

राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची में हुआ आंशिक संशोधन

रेलवे के घूसखोर दो इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदारों के बिल पास करने के एवज में लिए थे पांच लाख | जयपुर की इस फर्म को पहुंचाया था लाभ

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग