रेलवे के घूसखोर दो इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदारों के बिल पास करने के एवज में लिए थे पांच लाख | जयपुर की इस फर्म को पहुंचाया था लाभ

सार: रेलवे के दो घूसखोर इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने ठेकेदार के बिल पास करने के एवज में पांच लाख की रिश्वत मांगी थी। CBI ने उनको रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दोनों इंजीनियर्स की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

रेलवे के दोनों घूसखोर इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे (NCR) प्रयागराज जोन  के आगरा रेल मंडल में तैनात थे। मंगलवार को सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार किया था। बुधवार को उनकी गाजियाबाद कोर्ट में पेशी हुई थी। सस्पेंड किए गए इंजीनियर्स का नाम उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (डेप्यूटी सीएसटीई) मुकेश कुमार और मथुरा के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) विजय कुमार हैं दोनों को CBI ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

जयपुर की फार्म को ऐसे पहुंचाया लाभ
दोनों इंजीनियरों ने जयपुर की फर्म शिवाकृति इंटरनेशनल लिमिटेड को अनैतिक तौर पर लाभ पहुंचाया था। रिश्वत लेकर फर्म के बिल पास कराए गए। दोनों के खिलाफ सीबीआई में अभियोजन दर्ज था। सीबीआई ने दोनों इंजीनियरों को गाजियाबाद स्थित सीबीआई के विशेष न्यायधीश प्रवेंद्र कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया है। महाप्रबंधक (जीएम) रेलवे सतीश कुमार ने कहा है कि दोनों की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोष सिद्ध होने के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

फर्म से लिए थे पांच लाख
CBI अधिकारियों के अनुसार जयपुर की शिवकृति इंटरनेशनल लिमिटेड फर्म के एमडी शिवदयाल शर्मा, निदेशक आदित्य कुमार ने सुपरवाइजर ब्रह्मानंद के माध्यम से पांच लाख रुपए दिए। ये रुपये दोनों इंजीनियरों को बिल पास कराने के एवज में अलग-अलग टुकड़ों में दिए थे। सीबीआई की टीम ने दोनों इंजीनियरों के बाद फर्म से जुड़े तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया है।

आगरा रेल मंडल में हड़कंप 
इंजीनियर मुकेश कुमार और विजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद आगरा रेल मंडल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। सीबीआई की टीम मुकेश कुमार और विजय कुमार के कार्यालयों की भी जांच करेगी। विभाग से संबंधित इंजीनियरों और कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में दिनदहाड़े गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को सड़क पर पटक कर लाठियां बरसाईं, फिर मार दी गोली | यहां देखिए वीडियो

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा