राजस्थान कांग्रेस ने नियुक्त किए 100 ब्लॉक अध्यक्ष, सचिन की बगावत के बाद से पड़े थे खाली | यहां देखें पूरी लिस्ट

जयपुर 

कांग्रेस ने राजस्थान में अपने संगठन का ढांचा दुरुस्त करने की शुरुआत कर दी है ढाई साल के लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस ने 100 ब्लॉक अध्यक्षों के मनोनयन का ऐलान कर दिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

आपको बता दें कि कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट की बगावत के समय जुलाई 2020 में कांग्रेस की ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया था अब ढाई साल बाद 400 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में से केवल 100 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की घोषणा की है ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद इसी सप्ताह जिलाध्यक्षों और बचे हुए 300 ब्लॉक के अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले सप्ताह दो दिन में नियुक्तियां करने का निर्देश दिया था।

आज जिन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई है उनमें सभी खेमों को साधने की कोशिश की गई है। जारी सूची के अनुसार अलवर के 22 में से 6, बांसवाड़ा के 10 में से 4, बारां के 8 में से 6, बाड़मेर के 14 में से 6, भरतपुर के 14 में से 4, भीलवाड़ा के 14 में से 4, बीकानेर के 14 में से 8, बूंदी के 6 में से 2, चित्तौड़गढ़ के 10 में से 4, दौसा के 10 में से 6, धौलपुर के 8 में से 2, डूंगरपुर के 8 में से 2, गंगानगर के 12 में से 2, जयपुर के 38 में से केवल 4, जैसलमेर के 4, जालौर के 10 में से 2 , झुंझुनू के 14 में से 8, जोधपुर के 20 में से 4, कोटा के 6 में से 4, नागौर के 20 में से 4, सवाई माधोपुर के 8 में से 2, सीकर के 16 में से 4, सिरोही के 6 में से 2, टोंक के 8 में से 2 और उदयपुर के 8 में से 4 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई हैलेकिन राजस्थान के 33 में से 7 जिले अजमेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, पाली, प्रतापगढ़ और राजसमंद में एक भी ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इन ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर विवाद है।

नए साल में देर से आएंगे हमारे ये ख़ास त्यौहार, उन्नीस साल बाद आ रहा यह फर्क, यह है इसकी वजह | वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल

आज जिन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई है उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरदारपुरा विधानसभा के दोनों, सचिन पायलट की टोंक विधानसभा के दोनों और डोटासरा के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैंजैसलमेर जिला ऐसा है जिसके सभी चारों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं

टीकाराम जूली की विधानसभा अलवर रूरल के दोनों, शकुंतला रावत के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री प्रमोद जैन भाया के बारां अटरू के दोनों, हेमाराम चौधरी के गुड़ामालानी के दोनों, महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बागीदौरा विधानसभा के दोनों, विश्वेंद्र सिंह के डीग कुम्हेर से दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, रामलाल जाट की मांडल से दोनों, बीडी कल्ला के बीकानेर वेस्ट के दोनों, भंवर सिंह भाटी के कोलायत के दोनों, गोविंद राम मेघवाल के खाजूवाला के दोनों, अशोक चांदना के हिंडोली के दोनों और उदयलाल आंजना के निंबाहेड़ा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं

इसी तरह मुरारी लाल मीणा के दौसा के दोनों, परसादी लाल मीणा के लालसोट के दोनों, लालचंद कटारिया के झोटवाड़ा के दोनों, ममता भूपेश के सिकराय के दोनों, प्रताप सिंह के सिविल लाइंस के दोनों, सालेह मोहम्मद के पोकरण के दोनों, सुखराम बिश्नोई के सांचोर के दोनों, बिजेंदर ओला के झुंझुनू के दोनों, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरदारपुरा के दोनों, महेंद्र चौधरी के नावा के दोनों, सचिन पायलट के टोंक के दोनों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के लक्ष्मणगढ़ के दोनों और मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं

इन मंत्रियों के ब्लॉकों में नहीं हुई नियुक्ति
जिन मंत्रियों के ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बने हैं उनमें महेश जोशी, शांति धारीवाल, रमेश मीणा, भजन लाल जाटव, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, राजेंद्र यादव और मंत्री सुभाष गर्ग के दोनों ब्लॉक बाकी हैं हालांकि, सुभाष गर्ग कांग्रेस पार्टी के नहीं होकर आरएलडी के कोटे से मंत्री है वहीं, अब भी 150 विधानसभाओं में ब्लाॉक कांग्रेस कमेटियों की घोषणाओं का इंतजार है

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

नए साल में देर से आएंगे हमारे ये ख़ास त्यौहार, उन्नीस साल बाद आ रहा यह फर्क, यह है इसकी वजह | वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल

हरियाणा का घूसखोर जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, फर्नीचर खरीद में मांग रहा था दस लाख कमीशन

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज

रेलवे के इस ऑफीसर ने पहले तो ले लिया VRS और अब नौकरी वापस पाने को लगाईं अर्जी, सामने आई इसकी दिलचस्प वजह

OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव

राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला