ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

नई दिल्ली 

देश का हर नागरिक चाहता है कि बैंकों में रखा उसका पैसा सुरक्षित रहे। वह इसके लिए तहकीकात करता रहता और जानकारी जुटाता रहता है। फिर भी वह टेंशन में रहता है।  लेकिन RBI ने बा बताया है कि अब ये बैंक ऐसे हैं जो सबसे सुरक्षित हैं। इनमें आपका पैसा नहीं डूबेगा। और भविष्य में ऐसा कभी हुआ भी तो उससे लोगों का पैसा ही नहीं डूबेगा; बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर ही बहुत गहरा असर पड़ेगा।

जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को बचाने के लिए मुनि ने त्यागे प्राण, दस  दिन से आमरण अनशन पर थे

इन सब आशंकाओं  के बीच RBI ने देश के सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद बैंकों के नामों की घोषणा की है। ये बैंक ग्राहक और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ये  इतने महत्वपूर्ण हैं कि अगर इन बैंकों को कोई नुकसान होता है तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। RBI ने डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंपोर्टेंट बैंक्स (D-SIBs) 2022 की लिस्ट जारी की है, जिसमें एक सरकारी और दो प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के नाम शामिल हैं। साल 2022 की लिस्ट में उन बैंकों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें पिछले वर्ष (2021) में शामिल किया गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2022 की इस सूची में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के अलावा निजी क्षेत्र के HDFC और ICICI बैंक का नाम भी शामिल है। घरेलू व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण बैंकों की इस सूची में ऐसे नाम शामिल हैं, जिनके ढहने या विफल होने का संपूर्ण वित्तीय तंत्र पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। आरबीआई ऐसे बैंकों पर अक्सरअपनी पैनी नजर रखता है।

इन बैंकों के लिए सख्त नियम
इस लिस्ट में शामिल बैंकों पर रिजर्व बैंक सख्त कदम उठाता है। ऐसे बैंकों को जोखिम भारित आस्तियों के कुछ हिस्से को टियर-1 इक्विटी के रूप में रखने की आवश्यकता होती है। आरबीआई के अनुसार, एसबीआई को अपनी जोखिम-भारित संपत्ति का 0.60 प्रतिशत टीयर -1 इक्विटी के रूप में रखने की आवश्यकता है, जबकि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के लिए यह उनकी जोखिम-भारित संपत्ति का 0.20 प्रतिशत है।

मार्च, 2022 तक का प्रदर्शन शामिल
आरबीआई की इस सूची में शामिल बैंकों का चयन मार्च 2022 तक उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 2015 और 2016 में, RBI ने इस सूची में केवल SBI और ICICI बैंक को शामिल किया था। मार्च 2017 तक के आंकड़ों को देखते हुए बाद में एचडीएफसी बैंक को भी शामिल किया गया है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा 2015 में जारी की गई पहली सूची पर सवाल उठाए गए थे क्योंकि इसमें केवल दो नाम थे।

रिजर्व बैंक हर साल अगस्‍त में बैंकों की पहुंच और उनके कारोबार के हिसाब से रेटिंग करता है और फिर सबसे जरूरी बैंकों की लिस्‍ट तैयार करता है अभी तक इस लिस्‍ट में तीन बैंक ही शामिल हो सके हैं लिस्‍ट में शामिल बैंकों के डूबने का खतरा नहीं उठाया जा सकता और जरूरत पर सरकार भी इनकी मदद के लिए तैयार रहती है

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को बचाने के लिए मुनि ने त्यागे प्राण, दस  दिन से आमरण अनशन पर थे

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज

रेलवे के इस ऑफीसर ने पहले तो ले लिया VRS और अब नौकरी वापस पाने को लगाईं अर्जी, सामने आई इसकी दिलचस्प वजह

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के रुतबा को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने व्याख्याताओं की इस तबादला सूची पर लगाई रोक | जाहिदा खान ने सभी को खपा दिया था भरतपुर

OPS को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए केंद्र सरकार का क्या है प्लान, कर सकती है ये बदलाव

राजस्थान में वर्ष- 2023 के सार्वजानिक अवकाश घोषित, यहां देखिए लिस्ट

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला