बड़ा हादसा: तेज रफ्तार में भिड़े कार व ट्रक, दो बच्चों सहित परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

सीकर 

राजस्थान से इस समय एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। सोमवार को सुबह एक कार व ट्रक की जबरदस्त भिडंत हो गई। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति – पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

 

हादसा सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के बाटड़ानाउ गांव के पास हुआ  हादसे का शिकार परिवार सालासर से दर्शन कार से वापस लौट रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बजरी से भरे ट्रक से टक्कर हो गई इससे हादसे के शिकार सभी चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

हादसे में मरने वाले सभी लोग हरियाणा के हिसार के रहने वाले थे हादसा इतना भयानक था कि तेज धमाके के साथ कार के परखच्चे उड़ गए। वह दो हिस्सों में बंट गई। इससे कार सवार हिसार के आजाद नगर निवासी कर्मवीर (35) पुत्र रणवीर, उसकी पत्नी रेणू (32) व दो साल की बेटी प्राची के अलावा एक पांच साल के भतीजे कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मारने के बाद बजरी से भरे ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही है। हादसे के बाद लंबा जाम भी लग गया। जिन्हें दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर खुलवाया गया।

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

महिला जज को घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था वकील, चेताने पर भी नहीं माना, FIR दर्ज

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’