और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

जोधपुर 

राजस्थान की धरती पर भारत की एयरफोर्स को सोमवार को एक ऐसा स्वदेशी बेजोड़ लड़ाकू हेलिकॉप्टर  (LCH) मिल गया जो केवल एक हेलिकॉप्टर नहीं, आसमान में उड़ती मौत हैयह लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH)  एक मिनट में ही दुश्मन पर 750 गोलियां बरसा देगा।  ऐसी खासियतों की वजह से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे प्रचंड नाम दिया है।

रक्षा विशेषज्ञ बताते हैं कि LCH की खासियतें ऐसी हैं जिससे  हमारी  एयरफोर्स की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। प्रचंड को 22 सालों की मेहनत के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है। इसे आज जोधपुर एयरबेस पर सलामी दी गई। प्रचंड स्क्वाड्रन के लिए 15 पायलट्स को  ट्रेनिंग दी गई है। आज इन हेलिकॉप्टर्स ने उड़ान भी भरी। एक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी। कहा, “प्रचंड को वायुसेना में शामिल करने के लिए नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। यह भारत का विजय रथ है। LCH सारी चुनौतियों पर खरा उतरा है। दुश्मनों को आसानी से चकमा दे सकता है। इसके नाम के साथ भले ही लाइट जुड़ा हो, लेकिन इसका काम भारी है।”

CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

ये हैं खासियत
यह हेलिकॉप्टर तपते रेगिस्तान, बर्फीले पहाड़ों समेत हर कंडीशन में दुश्मनों पर हमला करने का माद्दा रखता है। इसकी कैनन से हर मिनट में 750 गोलियां दागी जा सकती हैं। यह एंटी टैंक और हवा में मारने वाली मिसाइलों से भी लैस किया जा सकता है। दरअसल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान सेना को अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर हमला करने वाले हेलिकॉप्टरों की बहुत कमी महसूस हुई थी। अब अपनी बेजोड़ फायर पावर के कारण हेलिकॉप्टर  (LCH) पहाड़ों की चोटी पर बैठी दुश्मन की सेना के बंकरों को उड़ा सकता है। इन हेलिकॉप्टरों का उपयोग वहां किया जाता है जहां पर फाइटर जेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते

टारगेट सिर्फ एक- दुश्मन का खात्मा
LCH का मुख्य काम होगा कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू यानी युद्ध के समय अपने सैनिकों को खोजकर उन्हें बचाना दुश्मन के हवाई डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से तहस-नहस करना यानी डिस्ट्रक्शन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस (DEAD) घुसपैठ रोकना ड्रोन, अनमैन्ड एरियल व्हीकल आदि को मार कर गिरानाअधिक ऊंचाई पर मौजूद दुश्मन के बंकरों को ध्वस्त करना

जोधपुर एयर बेस पर लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का स्क्वॉड्रन तैनात करने से पूरी पश्चिमी सीमा सुरक्षित हो जाएगी  यह हेलिकॉप्टर सीमा पार से कैसी भी नापाक हरकत का मुहंतोड़ जवाब देगा

आसमान में उड़ती मौत
यह हेलिकॉप्टर नहीं, आसमान में उड़ती मौत है सबसे बड़ी बात ये है कि अटैक हेलिकॉप्टर (Attack Helicopters) की जरुरत इसलिए होती है कि आप किसी वीवीआईपी को सुरक्षित कहीं पहुंचा सकें हथियारबंद होकर निगरानी और जांच कर सकें एक अनुमान के अनुसार अटैक हेलिकॉप्टर किसी युद्ध की स्थिति में अपन कीमत से 17 गुना ज्यादा कीमत के टारगेट्स को ध्वस्त कर देते हैं

भारत में बना LCH दुनिया का इकलौता अपनी कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ हेलिकॉप्टर है ये यह अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकता हैवहां पर हमला कर सकता है फाइटर जेट से कम रफ्तार में ज्यादा सटीक और घातक हमला करने सक्षम हैं क्योंकि फाइटर जेट ज्यादा गति में उड़ते हैं उनका इस्तेमाल अलग होता है सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए ये हेलिकॉप्टर ज्यादा उपयुक्त होते हैं

रेंज 550 KM
15.5 फीट ऊंचे लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी LCH की की लंबाई 51.10 फीट हैइसे दो पायलट मिलकर उड़ाते हैं एक फ्लाइंग करता है तो दूसरा नेविगेशन और हथियार वगैरह देखता है 550 किलोमीटर की कॉम्बैट रेंज में यह अधिकतम 268 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ता है लगातार सवा तीन घंटे उड़ान भर सकता हैइसकी सबसे बड़ी उपयोगिता हिमालय पर मौजूद चीन सीमाओं की निगरानी में होगी

16,400 फीट की ऊंचाई पर जाने की ताकत
LCH 16,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है इसकी मदद से चीन की हालत पस्त की जा सकती है क्योंकि अभी दुनिया में इस तरह का कोई हेलिकॉप्टर नहीं है, जो इतनी ऊंचाई पर हिमालय में उड़ सके इसका कॉकपिट ग्लास से बना हैसाथ ही बॉडी फ्रेम कंपोजिट है यानी इस पर सामान्य असॉल्ट राइफलों की गोलियों का भी असर नहीं होगान ही इसके रोटर यानी ब्लेड्स पर

इस तरह के घातक हथियारों से लैस
लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर की चोंच यानी कॉकपिट के ठीक नीचे 20 mm की तोप है हेलिकॉप्टर में चार हार्डप्वाइंट्स हैं यानी चार एक जैसे या अलग-अलग प्रकार के हथियार लगाए जा सकते हैं जैसे – चार 12 FZ275 लेजर गाइडेड रॉकेट्स या हवा से हवा में मार करने वाली चार Mistral मिसाइलेंचार ध्रुवास्त्र एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें या चार क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम, ग्रेनेड लॉन्चर लगाया जा सकता है. या फिर इन सबका मिश्रण सेट कर सकते हैं

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना