CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

जयपुर 

दो दिन की शांति के बाद CM अशोक गहलोत ने रविवार को फिर एक ऐसी गुगली फेंकी कि उससे कांग्रेस में फिर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर आए थे। वे सर्वे करा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में राजस्थान में सरकार रिपीट होती। गहलोत ने इशारों ही इशारों में 102 विधायकों की नाराजगी को जायज ठहराते हुए कहा कि इस नाराजगी की वजह का भी पता लगाया जाना चाहिए।

महिला वकील की याचिका: मेरा रेप हुआ, DNA से पता करवाया जाए कि उसके बेटे का पिता कौन IAS या पूर्व विधायक? | याचिका से सियासत और नौकरशाही में हड़कंप

गहलोत का यह बयान कांग्रेस में संघर्ष को फिर हवा दे सकता है। गहलोत ने अपना यह बयान  गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिया और सीधा अजय माकन का नाम लेकर कहा– मैंने अजय माकन से कहा था कि वो सर्वे करा लेंइस सर्वे से हकीकत सामने आ जाएगी कि किसके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार रिपीट हो सकती है

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

102 विधायक नाराज क्यों हो गए; इस पर भी विचार करना होगा
गहलोत ने यहीं नहीं रुके। उन्होंने 102 विधायकों की नाराजगी को भी रक्त्रः से जायज ठहराते हुए कहा कि आखिर 102 विधायक नाराज क्यों हो गए। इस पर रिसर्च होना चाहिए, आखिर इस्तीफा देने की नौबत क्यों आई? सीएम ने कहा कि पार्टी पर्यवेक्षक आलाकमान का प्रतिनिधि होता है। पर्यवेक्षक को भी इसी हिसाब से काम करना चाहिए। उनका कहना था कि पर्यवेक्षकों की बैठक का बहिष्कार कर दिया ये नौबत क्यों आई? इस पर हमें विचार करना होगा।

गहलोत ने अपनी विफलता का जिक्र किया और कहा 50 साल की राजनीति में पहली बार वनलाइन प्रस्ताव पास करवाने में विफल रहा और इस हार के लिए मैंने सोनिया गांधी से माफी मांग ली है‘मैं अपना कर्म कर रहा हूं बाकी फैसला आलाकमान के हाथ में है

शशि थरूर जी एलिट क्लास से
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की उम्मीदवारी पर भी अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे संगठन से जुड़े आदमी हैं और उनके पास लंबा अनुभव है उनकी तुलना शशि थरूर से नहीं की जा सकती उन्होंने दावा किया कि खड़गे की एकतरफा जीत होगी खड़गे दलित वर्ग से आते हैं  50 वर्ष बाद कांग्रेस को कोई दलित राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा शशि थरूर जी एलिट क्लास से है वो अपने फन में मास्टर हो सकते हैं

 महिला वकील की याचिका: मेरा रेप हुआ, DNA से पता करवाया जाए कि उसके बेटे का पिता कौन IAS या पूर्व विधायक? | याचिका से सियासत और नौकरशाही में हड़कंप

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना