करोड़ों लोगों को RBI का फिर बड़ा झटका, महंगे होंगे कार और होम लोन, इतना बढ़ा दिया रेपो रेट | लगातार छठी बार बढ़ी रेपो रेट

नई दिल्ली 

देश के करोड़ों लोगों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर बड़ा झटका देते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर दी लगातार छठी बार हुआ है जब RBI ने रेपो रेट की दर में बढ़ोतरी की है इस बढ़ोतरी के बाद अब सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगेआरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को तीन दिवसीय एसपीसी बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी

क्या आपका राजस्थान में मकान खरीदने का है प्लान तो ये खबर आपके लिए है | Rajasthan Housing Board शीघ्र ही लॉन्च करने जा रहा है योजना

आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है इसके बाद कार और होम लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे खास बात ये है कि देश में महंगाई काबू में आने के बाद भी आरबीआई ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है इसके बाद रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है यानी होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद ये आरबीआई एमपीसी की बैठक थी और इसमें फिर से आम आदमी के झटका लगा है हालांकि एक्सपर्ट्स पहले से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना जता रहे थे

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

इससे पहले दिसंबर 2022 में हुई MPC बैठक में ब्याज दरों को 5.90% से बढ़ाकर 6.25% किया गया था  आरबीआई ने बीते साल से अब तक छह बार रेपो रेट में इजाफा करते हुए कुल 2.50% की बढ़ोतरी की है एमपीसी की बैठक में शामिल छह में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट में इजाफे का समर्थन किया

4 फीसदी से ज्यादा रह सकती है महंगाई की दर
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करने के साथ ही महंगाई को लेकर भी अनुमान जाहिर किया  उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में महंगाई 4 फीसदी से ज्यादा रह सकती है और वित्त वर्ष 2023—24 में रियल जीडीपी 6.4 फीसदी तक रह सकती है

ये होती है रेपो रेट
आरबीआई द्वारा निर्धारित रेपो रेट सीधे बैंकों के लोन को प्रभावित करता है अगर इसकी दरें बढ़ती हैं तो लगभग होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन सभी तरह का Loan महंगा हो जाएगा दरअसल, रेपो रेट (Repo Rate) वह दर होती है जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है, जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर बैंकों को आरबीआई पैसा रखने पर ब्याज देती हैरेपो रेट के कम होने से लोन की EMI घट जाती है, जबकि रेपो रेट में बढ़ोतरी से सभी तरह का Loan महंगा हो जाता है और इसी क्रम में ईएमआई में भी इजाफा देखने को मिलता है

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

घर बैठे फार्मासिस्ट बनने पर कसी नकेल, Exit exam देने के बाद ही बन पाएंगे फार्मासिस्ट | PCI की मीटिंग में फैसला

राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया ठग, और बोले- कांग्रेस तो तपस्वियों की पार्टी

रेलवे के इंजीनियर्स ने घूस में मांगे दो करोड़, आठ लाख लेते हुए सीनियर सैक्शन इंजीनियर और डिप्टी चीफ इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार, 91 लाख पहले ले चुके थे | 1.10 करोड़ कैश बरामद

इस IT कंपनी ने कर्मचारियों का लिया ऐसा Exam कि फिर छिन गई 600 लोगों की नौकरी

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल