इस IT कंपनी ने कर्मचारियों का लिया ऐसा Exam कि फिर छिन गई 600 लोगों की नौकरी

JOBS 

सार: भारत के एक दिग्गज आईटी कम्पनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का अजीब तरीका निकाला। उसने अपने कर्मचारियों का एक्जाम लिया और फिर उसमें फेल रहे  सैकड़ों नए कर्मचारियों को कम्पनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

मामला भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) का है इस कम्पनी ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) परीक्षा पास करने में असफल रहने वाले सैकड़ों नए कर्मचारियों को नौकरी दे निकाल दिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  कंपनी ने फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा था, जिसे पास नहीं करने वाले कर्मचारियों को निकाल दिया गया

आपको बता दें कि आर्थिक मंदी (Economic Recession) की वजह से दुनिया भर में कंपनियां कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को निकाल रही हैंभारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इसके लिए कर्मचारियों का एक्जाम लेने का रास्ता निकाला मीडिया रिपोर्ट्स में एक फ्रेशर के हवाले से बताया गया है कि यह फ्रेशर पिछले साल अगस्त में इंफोसिस में भर्ती हुआ था और उसे  SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी

उस फ्रेशर का कहना था कि उसकी टीम के 150 में से केवल 60 लोगों ने फ्रेशर एसेसमेंट की परीक्षा पास की बाकी सभी को दो सप्ताह पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया‘पिछला बैच (जुलाई 2022 में ऑनबोर्ड किए गए फ्रेशर्स) 150 फ्रेशर्स का था इसमें से लगभग 85 फ्रेशर्स को टेस्ट में असफल रहने पर नौकरी से निकाल दिया गया था। इस तरह कंपनी ने एसेसमेंट टेस्ट पास नहीं करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है

इस तरीके से नौकरी से निकाले गए कर्चारियों की संख्या करीब छह सौ बताई गई दो हफ्ते पहले फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में असफल रहने पर 208 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाल दिया गया था पिछले कुछ महीनों में कुल मिलाकर लगभग 600 फ्रेशर्स को टेस्ट में फेल होने के बाद नौकरी से निकाला गया है कंपनी के एक प्रतिनिधि का दावा है कि इंटरनल टेस्ट में फेल होने वाले कर्मचारियों को हमेशा ही नौकरी से निकाला गया है

ऑनबोर्डिंग का इंतजार कर रहे एक शख्स ने बताया- ‘भले ही मेरे पास भारत की टॉप आईटी कंपनी इंफोसिस से नौकरी का ऑफर है लेकिन मैं अभी मेरा भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आ रहालंबी वेटिंग की वजह से पहले से ही मेरे रिज्यूमे एक साल का गैप हो गया है और मेरी इनकम भी नहीं है इंफोसिस ने ऑनबोर्डिंग की समय-सीमा पर कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है

उसने बताया कि अब मेरे कुछ दोस्त जो ऑनबोर्ड हो गए थे, उन्हें निकाल दिया गया है इससे मुझे अपनी संभावनाओं के बारे में डर लगता है, क्योंकि यह हमेशा सोचा गया था कि आईटी क्षेत्र बड़े पैमाने पर जॉब के अवसर होते हैं, लेकिन अब ये बदल रहा है

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

न थोपें उन पर अपने सपनों का पहाड़

जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह