फिर आंदोलन की राह पर कच्चा परकोटावासी, नहीं मिल रहे पट्टे | 6 सितंबर को नगर निगम जाकर जताएंगे विरोध

भरतपुर 

भरतपुर शहर के कच्चा परकोटावासियों ने पट्टे की मांग को लेकर एकबार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है। सरकार के आदेशानुसार परकोटे पर रहने वाले हजारों लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत  पट्टे मिलने थे, लेकिन भरतपुर नगर निगम की ढिलाई की वजह से अभी तक उनको पट्टों के लिए मुंह ताकना पड़ रहा है जबकि विधान सभा चुनाव भी नजदीक आते जा रहे हैं। आचार संहिता लग गई तो उन्हें समय रहते पट्टे मिल पाएंगे या नहीं; इसका डर सता रहा है।

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA

फिलहाल परकोटावासियों ने तय किया है कि वह पट्टे देने के आवेदनों पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा बरती जा रही शिथिलता व उदासीनता के खिलाफ 6 सितम्बर बुधवार को निगम कार्यालय  पहुंच कर विरोध जताएंगे और पट्टे देने की मांग संयुक्त रूप से करेंगे। यह फैसला सोमवार को कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की नेहरू पार्क में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगराम धाकड़ ने की।

देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने कहा कि जहां एक तरफ राज्य सरकार शहर के कच्चे परकोटे पर रहने वाले लोगों को 60ए के तहत पट्टे देने को कृत संकल्पित है; वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन पट्टे देने में उदासीनता बरत रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की एम्पावर्ड कमेटी के द्वारा 3 अगस्त, 2023 की बैठक में परकोटे पर लगभग 200 पट्टे के आवेदनों को स्वीकृति देने के बावजूद अभी तक एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है और ना ही शेष पत्रावलियों को एम्पावर्ड कमेटी में रखने हेतु पट्टे देने की अन्तिम तिथि को देखते हुए तिथि शीघ्र घोषित करने का निर्धारण नहीं किया गया है।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कच्चे डंडे के क्षेत्र मछली मौहल्ला एवं सहयोग नगर स्थित कच्चे डंडे की भूमि को जल डूब क्षेत्र बताकर पत्रावलियों को निरस्त कर अन्याय पूर्ण कार्यवाही की जा रही है जबकि जिस खसरा नम्बर में मिट्टी का परकोटा है वह राजस्व रिकार्ड में सिवाय चक आबादी देह का रकबा है। जिस खसरा नम्बरों में स्थित मैदानी भागों में पट्टे दिये जा रहे हैं, लेकिन कच्चे डंडे वालों को जल डूब क्षेत्र बताकर पट्टे देने से वंचित किया जा रहा है।

बैठक को यदुनाथ दारापुरिया, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, कैप्टन प्रताप सिंह, श्रीकृष्ण कश्य, लक्ष्मन सिंह आदि ने आन्दोलन करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 6 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे सभी परकोटेवासी नगर निगम कार्यालय पहुँचकर गांधीगिरी तरीके से नगर निगम प्रशासन से पट्टे देने की मांग करेंगे। जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुष अपने आवेदन की रसीद लेकर उपस्थित होकर एक झापन आयुक्त नगर निगम भरतपुर एवं महापौर के नाम दिया जायेगा। उसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं की गई तो अगला कदम नगर निगम भरतपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

बैठक में भरतपुर शहर के चारों ओर की कोर कमेटी के कार्यकर्ता राजकुमार शर्मा, गोपीकान्त, जगदीश खण्डेलवाल, अनिल प्रताप सिंह, दीपक सिंह, कल्ला, मिश्रीलाल, खेमचंद, श्रीपत शर्मा, अमर सिंह, अशोक, मानसिंह, समन्दर सिंह नरेन्द्र, बलवीर, अनवर, दिनेश, दामोदर आदि उपस्थित थे। संचालन उप संयोजक श्रीराम चन्देला ने किया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA

हिमाचल में इन IAS अफसर के हुए तबादले, देखें लिस्ट

देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में

राजस्थान में खोली जाएंगी 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

जिंदादिल मेट्रो…

RPSC ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव