राजस्थान में खोली जाएंगी 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

जयपुर 

राजस्थान में पीड़ितों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोली जाएंगी। इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। शनिवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी दी।

न्यायपालिका में भ्रष्टाचार वाले बयान पर हाईकोर्ट ने सीएम अशोक गहलोत से पूछा- बताएं इसका आधार क्या है? | जारी हुआ नोटिस

गहलोत ने बताया कि राज्य स्तर पर भी उच्च न्यायालय से विमर्श कर फास्ट ट्रैक अदालतें खोलने के प्रयास किए जाएंगे। समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने आपराधिक घटनाओं के बाद शव रखकर प्रदर्शन करने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा इससे अनुसंधान कार्य में वैधानिक अड़चनें आती हैं। यह दिवंगत के प्रति भी असंवेदनशीलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मनचलों का रिकॉर्ड पुलिस थानों में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होने से ऐसी घटनाओं में कमी आई है एवं महिलाओं व अभिभावकों में सुरक्षा की भावना आई है। गंभीर अपराधों में केस ऑफिसर्स स्कीम के तहत कार्यवाही कर त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने धरियावद व कुचामन सहित अन्य घटनाओं में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमों की तत्काल धरपकड़ की सराहना की।

गहलोत ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के साथ ही अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आदतन अपराधियों, जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों, मादक पदार्थों के तस्करों आदि पर कड़ी कार्रवाई करने  और प्रत्येक थाना क्षेत्र में आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रभावी रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त होमगॉर्ड्स को नियोजित किया जाए। उन्होंने नवसृजित जिलों सहित अन्य जिलों में पुलिस नफरी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था संधारण हेतु होमगॉर्ड्स नियोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों में आपराधिक तत्वांे के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के साथ ही इन क्षेत्रों में अतिरिक्त जाब्ते के लिए होमगॉर्ड्स नियोजित करने एवं क्विक रेस्पांस टीमें गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त 112 वाहन भी नियोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, डीजी लॉ-एंड-ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, एडीजी इन्टेलीजेंस श्री एस. सेंगथिर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

35 लाख कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

पूरे राजस्थान में थमे 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए, लोग पहले दिन ही हुए परेशान | एंबुलेंसकर्मी ठेका प्रथा खत्म करने की कर रहे हैं मांग

जिंदादिल मेट्रो…

RPSC ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव