यूपी की कानून व्यवस्था और दुरुस्त करने को योगी सरकार का बड़ा कदम, पुलिस में 5381 नए पदों का किया सृजन

लखनऊ 

यूपी की कानून व्यवस्था को दुरुस्त और सख्त करने के लिए योगी सरकार ने शुक्रवार बड़ा कदम उठाया। इसके तहत योगी सरकार पुलिस विभाग में 5381 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी। इसमें एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक के पद भी शामिल हैं। इसमें राजपत्रित श्रेणी के 86 व अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद शामिल हैं। ये पद साइबर क्राइम, फॉरेन्सिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ व एटीएस आदि के लिए हैं।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने  बताया कि उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस बल में जरूरत के मुताबिक जनशक्ति की उपलब्धता के लिए नए पदों को मंजूरी दी गई है। इसका असर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर भी पड़ेगा।

अवस्थी के अनुसार पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों जैसे साइबर क्राइम, फोरेंसिक सांइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ, एटीएस आदि के लिये लगभग 5381 नए  पदों को शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। 5381 पदों में राजपत्रित श्रेणी के 86 व अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद हैं। राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महा निरीक्षक के 3, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का एक व पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नरी के लिए अलग से होंगी नियुक्तियां
ACS होम ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6 पद पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों के लिए सृजित किए  गए हैं। पुलिस अधीक्षक के 32 पदों में से 1 पद एटीएस, 17 पद लखनऊ, गौतमबुद्वनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली, 11 पद कानपुर, वाराणसी नगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली, 1 पद साइबर क्राइम थाना और 2 पद एटीएस के लिए दिए  गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर 1, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए 1 और संयुक्त निदेशक, अभियोजन का 1 पद शामिल है। पुुलिस उपाधीक्षक के 34 पदो में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-8, जनपद चन्दौली में अतिरिक्त सर्किल-1, जनपद ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल-1, जनपद सम्भल में नया सर्किल बहजोई-1, जनपद गोंडा में सर्क्रिल-1, साइबर क्राइम थाने के संचालन के लिए-16, गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा हेतु-1 पद का सृजन किया गया है।

महिला सब इंस्पेक्टर के 79 और पुरुष के 179 पद
अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक (पुरूष)बके 408, उप निरीक्षक (महिला) के 79, सशस्त्र पुलिस निरीक्षक के 45, उप निरीक्षक के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उनि बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उनि गोपनीय के 29, उनि एम के 17, स.उ.नि एम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उनि लेखा के 18, स.उ.नि लेखा के 18 चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही