बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

मथुरा 

बैंकों में गबन, घोटालों की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जालसाजों ने बैंकों में नकली सोना गिरवी रखा दिया और करोड़ों का लोन भी उठा लिया जब UP पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा तो वह जालसाजी के इस तरीके को जानकर दंग रह गई।

मामला उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले का है। जहां पुलिस ने ऐसे जालसाज गिरोह का पर्दाफाश कर पिता-पुत्री सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैपुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है दरअसल इस गिरोह ने नकली सोना गिरवी रखकर बैंकों से 2 करोड़ 80 लाख रुपए  का लोन ले लिया

मथुरा पुलिस ने गहन छानबीन के बाद इस गिरोह के मुख्य सरगना राजेश अग्रवाल सहित पांच लोगों को  पकड़ लिया एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया  कि गिरोह नकली सोना बैंक में रखकर लोन लेता था  जब बैंकों के प्रबंधन को नकली सोना होने की जानकारी हुई तो  उसने केस दर्ज कराया इसके बाद पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 16 जालसाज पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार और बाइक बरामद की है। पुलिस फरार जालसाजों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

ऐसे दिया जालसाजी को अंजाम
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि शहर की दो स्टेट बैंक गोविंदगंज और डैंपियर नगर शाखा और केनरा बैंक की शांति मार्केट एवं चौक बाजार शाखा में सोने के जेवरात गिरवी रखकर 2 .80 करोड़ रुपए का लोन लिया गया था।

जालसाजों ने बैंक की अधिकृत दुकान देव टंच के नौकर से मिलीभगत करके जेवरात का फर्जी तरह से टंच कराकर बैंक में रिपोर्ट सौंप दी। इसका खुलासा तब हुआ जब गोल्ड लोन लेने वालों की ऑडिट हुई। गोल्ड लोन लेने वालों की हर तीन  माह में ऑडिट होती है। इसका खुलासा होने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की जांच के बाद पूरे मामले के मास्टरमाइंड राजेश अग्रवाल निवासी गऊघाट, उनकी बेटी श्रेया अग्रवाल, सुहेल निवासी घीयामंडी, देव टंच के नौकर धर्मेंद्र सोनी उर्फ तोती निवासी तमोली धर्मशाला के पास को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि रंजना वर्मा निवासी कृष्णापुरम, बिड़ला मंदिर अग्रिम जमानत पर हैं। इसके अलावा 16 जालसाजों की तलाश की जा रही है। जल्द ही यह फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कैनरा बैंक से 1. 35 करोड़ व SBI से 1. 45 करोड़ हड़पे
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलट गोल्ड लोन लेने पर एक साल तक बैंक में किश्त जमा करने की जरूरत नहीं है। फिर भी हर तीन माह में बैंक गोल्ड लोन लेने का ऑडिट कराती है। मास्टरमाइंड राजेश अग्रवाल ने केनरा बैंक की दो शाखाओं ने 1.35 करोड़ और एसबीआई की दो शाखाओं से 1.45 करोड़ रुपए नकली सोने के जेवरात गिरवी रखकर हड़पे हैं। बुलट गोल्ड लोन पर 65 प्रतिशत का सोना गिरवी रखा जाता है जबकि सामान्य गोल्ड लोन पर 75 प्रतिशत का सोना गिरवी रखा जाता है। इन जालसाजों ने दोनों तरह के लोन बैंकों की चार बैंकों से लिए हैं।

हड़पे लोन की ऐसे होती थी बंदरबांट
पुलिस ने बताया इस पूरी जालसाजी का मास्टरमाइंड राजेश अग्रवाल सुनार का कार्य करता है। अपने यहां ही नकली सोने के जेवरात तैयार किए। इसके बाद देव टंच के नौकर को अपने विश्वास में लिया। फर्जी टंच की रिपोर्ट बनवाकर चार बैंकों से यह गोल्ड लोन लिए गए। मास्टरमाइंड ने इस जालसाजी में अपने साथ लोगों को लालच देकर कागजात हासिल करके लोन लिए। इस लोन की रकम आने पर खुद ने 60 प्रतिशत का हिस्सा रखा, जबकि 40 प्रतिशत उस व्यक्ति को दिए, जिसके नाम से लोन लिया गया। इसके खाते की जांच की गई तो यह स्पष्ट हो सका। शुरूआत में आठ ही नामजद कराए गए थे, पर जांच में कई व्यक्ति इसमें शामिल पाए गए।

इन जालसाजों की तलाश
हेमेंद्र प्रकाश वर्मा निवासी हीरा मार्केंट सेठबाड़ा, नरेंद्र निवासी घाटी बहालराय, सतीश, सीताराम, रेनू, लता, विपिन कुमार, मीना, पुष्पा, गीतम और माया निवासीगण गढ़ाया लतीफपुर फरह, भूपेंद्र शर्मा निवासी गऊघाट, नरेश निवासी नगला छत्ती, हेमा निवासी बाढ़पुरा सैनी चौपाल, सुशील निवासी सरवनपुरा द्वारिकाधीश मंदिर के पीछे, शिशुपाल निवासी गढ़ाया।

रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम: अब फौरन जेल से बाहर आएगा कैदी, CJI ने लांच किया FASTER, जानिए कैसे काम करेगा यह