जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

नई दिल्ली 

जब जम्मू कश्मीर में 1990 के दशक में आतंकवाद चरम पर था, कश्मीरी पंडितों पर घोर जुल्म हो रहे थे, बहन- बेटियों की इज्जत आबरू लूटी जा रही थी, पाकिस्तान इस राज्य को हड़पने की साजिश कर रहा था  तो आखिर उस समय RSS आखिर कर क्या रहा था? इसका जवाब आज भी पूछा जा रहा है और तब भी पूछा गया था तब भी इसका जवाब मिला था और आज फिर इसका जवाब मिला है

द कश्मीर फाइल्स मूवी फिल्म आने के बाद अब इसका जवाब दिया है आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने दरअसल अरुण कुमार दिल्ली में ‘कन्फ्लिक्ट रेजोल्यूशन-द आरएसएस वे’ नाम की किताब के विमोचन के लिए एक समारोह में पहुंचे थे। इसे दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जम्मू कश्मीर में ‘कई आयामों’ पर काम किया था जिसमें इस क्षेत्र को सेना को सौंपने के लिए सरकार पर दबाव बनाने से लेकर ‘कश्मीर को बचाने’ के वास्ते देशव्यापी जागरूकता फैलाना और घाटी में ‘सामान्य नागरिक समाज’ की मदद करना शामिल था

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार ने बताया  कि RSS  ने न केवल कश्मीरी हिंदुओं बल्कि मुस्लिमों की भी मदद की थी जब उन्होंने 1990 के दशक में आतंकवाद का दंश झेला था उन्होंने कहा कि जब 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था तो आरएसएस ने ‘‘कई आयामों’’ पर काम किया था जिसमें इस क्षेत्र को सेना को सौंपने के लिए सरकार पर दबाव बनाने से लेकर ‘‘कश्मीर को बचाने’’ के वास्ते देशव्यापी जागरूकता फैलाना और घाटी में ‘‘सामान्य नागरिक समाज’’ की मदद करना शामिल था

अरुण कुमार ने कहा, ‘‘हमने मुस्लिमों की मदद करने का काम भी शुरू किया था जब आतंकवादियों ने कश्मीर से हिंदुओं के निर्वासन के बाद उन्हें भी निशाना बनाना शुरू किया था’’ उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आरएसएस के खिलाफ एक गलत धारणा बनाई गई  कि यह फासीवादी और हिंदू चरमपंथी संगठन है और ऐसा ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ संघ के बारे में अब भी गलत सूचनाएं फैला रहा है

कार्यक्रम  में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य राम माधव ने कहा कि संघ का वृहद मिशन देश के लोगों को एकजुट करना है उन्होंने कहा कि आरएसएस की आलोचना की जाती है क्योंकि ‘यह आज एक कामयाब और प्रभावशाली संगठन है’ पत्रकारों से बातचीत में माधव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह मौजूदा पीढ़ी के समक्ष सच सामने लाने की कोशिश है ताकि उन्हें याद रहे कि 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के साथ क्या हुआ था

इसी साल बिकेगा एक सरकारी बैंक, 2 बैंक शॉर्टलिस्ट, सरकार जोर-शोर से कर रही तैयारी

बार काउंसिल कल्याण कोष में 7.5 करोड़ का घोटाला, कोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज की FIR

DAUSA: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस MLA के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज

ICAI का छिन सकता है लेखा पेशेवरों की योग्यता और लाइसेंसिंग पर एकाधिकार, संसदीय समिति ने की ये बड़ी सिफारिश

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका

शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा

बाड़मेर-दिल्ली के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में चलेगी दो दिन, राजस्थान – हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह