18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

हैदराबाद 

बैंक स्टाफ की गलती की वजह से हैदराबाद में एक बुजुर्ग को पूरी रात बैंक के लॉकर रूम में बितानी पड़ी। बुजुर्ग व्यक्ति अपना कोई कीमती सामान लेने बैंक लॉकर में पहुंचे थे और उन्हें समय का ख्याल नहीं रहा। इसी दौरान बिना चेक किए ही बैंक कर्मचारी ने ब्रांच को बंद कर दिया। बुजुर्ग पूरी रात लॉकर में ही रहे और फिर उन्हें सुबह ब्रांच खुलने के बाद बाहर निकाला गया।

मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके का है। दरअसल वी कृष्णा रेड्डी नाम के बुजुर्ग सोमवार शाम करीब 4.30 बजे यूनियन बैंक शाखा में लॉकर से कुछ कीमती सामान लेने गए थे। सत्यापन के बाद उन्हें बैंक कर्मचारी ने लॉकर रूम के अंदर भेज दिया। बुजुर्ग व्यक्ति को बैंक बंद होने के समय का एहसास नहीं रहा जिसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने भी लॉकर के अंदर नहीं देखा और बैंक को बंद कर सभी घर चले गए।

सुबह अचेतावस्था में मिले
जुबली हिल्स रोड नंबर 67 निवासी बुजुर्ग वी कृष्णा रेड्डी करीब 18 घंटे तक बैंक के लॉकर में बंद रहे और पुलिस के पता लगाने पर ही उन्हें बचाया जा सका। 18 घंटे बाद जब लॉकर खोला गया तो बुजुर्ग अचेत अवस्था में फर्श में पड़े मिले। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग डायबिटीज मरीज हैं।

देर शाम तक जब कृष्णा रेड्डी घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। जब कुछ पता नहीं चला तो परिवार ने जुबली हिल्स पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जुबली हिल्स चेकपोस्ट इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बैंक का पता लगाया। मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे जब लॉकर रूम खोला गया तो वह बुजुर्ग फर्श पर बेहोश पड़े मिले।

जुबली हिल्स के एसएचओ ने बताया, ‘बुजुर्ग को हमने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जुबली हिल्स से ढूंढ लिया है। बैंक के लॉकर वह में गलती से बंद हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की पुष्टि के बाद उन्हें सफलतापूर्वक बचा लिया और नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।’

दौसा में महिला डॉक्टर के सुसाइड का मामला: विरोध में निजी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं ठप

मामले को रफादफा करने को SHO ने मांगी एक लाख की घूस, 52 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

ACB की बड़ी कार्रवाई: बिल पास करने के एवज में कैशियर ने मांगे थे 11 लाख, दो लाख लेते हुए दलाल सहित दबोचा

बेअसर रही बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल

सौ करोड़ की दवा की अवैध बिक्री का मामला: राजस्थान के दवा विक्रेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?