रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

कोटा / भरतपुर 

भरतपुर की ACB टीम ने गुरूवार देर रात पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में तैनात रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (DCM) अजय कुमार पाल और दलाल कैटरिंग वेंडर महेश कुमार को बीस हजार रुपए की घूस लेते हुए DRM ऑफिस में ही दबोच लिया देर रात तक DCM के घर पर सर्च की कार्रवाई चलती रही। इस सर्च में उसके घर से आठ लाख कैश भी बरामद हुआ।

रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (DCM) अजय कुमार पाल ने  20 हजार रुपए की यह घूस अपने दलाल कैटरिंग वेंडर महेश कुमार के मार्फत रेलवे के ही कर्मचारी कैटरिंग इंस्पेक्टर हेमराज मीणा से उनकी चार्जशीट को माफ करने की एवज में ली थी ACB की इस कार्रवाई के बाद पूरे रेलवे में हड़कंप मच गया

ACB की टीम DCM के घर पर देर रात तक सर्च करती रही। इसके अलावा माल गोदाम में भी सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया और देर रात को वहां पर ड्यूटी कर रहे अधिकांश कर्मचारी मौके से फरार हो गए। अजय कुमार पाल भारतीय रेल यात्रा सेवा के अधिकारी (IRTS) का अधिकारी है।

यह था मामला
भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि उन्हें रेलवे के कैटरिंग इंस्पेक्टर भरतपुर हेमराज मीणा ने 29 मार्च को एक परिवाद दिया था जिसमें बताया था कि 16 मार्च को सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने चार्जशीट दी थी। जिसका जवाब उन्होंने 28 मार्च को भेज दिया था। इसके बाद 29 मार्च को हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन के कैटरिंग वेंडर का काम करने वाले महेश कुमार शर्मा ने फोन पर कहा कि तुम्हारी चार्जशीट को अजय कुमार पाल से मिलकर फाइनल करवा दूंगा। इसके लिए 20 हजार रुपए देने होंगे।

आफिस में ही ली रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस शिकायत का  29 मार्च को ही गोपनीय सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके  के बाद में आरोपी सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल और दलाल को ट्रैप करने की योजना में जुट गई दलाल कैटरिंग वेंडर महेश कुमार शर्मा परिवादी हेमराज को लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचा इसके साथ ही भरतपुर से एसीबी का पूरा दस्ता भी कोटा पहुंच गया परिवादी हेमराज मीणा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल को उनके डीआरएम ऑफिस स्थित कार्यालय में जाकर दी जिस राशि को उन्होंने टेबल के रैक में रख लिया इसके बाद एसीबी की टीम ने इशारा मिलते ही सीनियर डीसीएम को दलाल कैटरिंग वेंडर के साथ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली

8 लाख कैश, लखनऊ में 2 प्लॉट व 1 फ्लैट
एडीशनल एसपी ACB कोटा ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल के यहां हाउस सर्च में अलग- अलग लिफाफों में रखा 8 लाख कैश मिला है। साथ ही 3 बैंक अकाउंट, 3 एलआईसी पॉलिसी और  यूपी के लखनऊ में 2 प्लॉट व 1 फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम: अब फौरन जेल से बाहर आएगा कैदी, CJI ने लांच किया FASTER, जानिए कैसे काम करेगा यह