हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

Health Capsule

डा. युवराज तेज, आरोग्य भारती 


हम अपने वाहन की सर्विस इसलिए कराते रहते हैं ताकि वाहन तंदरुस्त रहे। यानी चलता रहे। ठीक उसी प्रकार हमारी बॉडी है। यह भी सर्विस मांगती है। यानी अपने ऑर्गन्स की सफाई और यह सफाई हम खुद कर सकते हैं। किसी सर्विस सेंटर्स यानी हॉस्पीटल भी जाने की जरूरत नहीं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते हैं।

लिवर की सफाई
20 ग्राम काली किशमिस और 1 ग्लास पानी लेकर मिक्सर में  ज्युस बनाकर सुबह खाली पेट 15 दिनों तक सेवन करने से लिवर की सफाई होती है।

किडनी की सफाई
हरा धनिया 40 ग्राम +1 ग्लास पानी मिक्स करके मिक्सर में पीस कर सुबह खाली पेट लीजिए। यह 10 दिनों तक करने से किडनी की सफ़ाई होती है और हमारी किडनी स्वस्थ रहती है।

हार्ट की सफाई
60 ग्राम अलसी को मिक्सर में पीस लिजिए। फिर सुबह शाम खाली पेट 10-10 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से हमारा हार्ट (हृदय) स्वस्थ रहता है। यह उपाय 1 महिने तक करना है।

दिमाग की सफाई
बादाम 8 और अखरोट 2 नग लेकर रात को 1 ग्लास पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। यह पूरे 2 महिनों तक करने से दिमाग को पूरी तरह से जहर मुक्त किया जा सकता है।

फेंफड़ों की सफाई
2 चम्मच शहद + 1 चम्मच नींबू का रस + 1 चम्मच अदरक का रस। सभी चीजों को मिक्स करके सुबह खाली पेट सेवन करने से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या तंबाकु से जो नुकसान हमारे फेंफड़ों  को हुआ है उनमें  सुधार होगा और हमारे फेंफड़े पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं। यह प्रयोग करीब 20 दिनों तक करना है।

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

इसी साल बिकेगा एक सरकारी बैंक, 2 बैंक शॉर्टलिस्ट, सरकार जोर-शोर से कर रही तैयारी

बार काउंसिल कल्याण कोष में 7.5 करोड़ का घोटाला, कोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज की FIR

DAUSA: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस MLA के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज

ICAI का छिन सकता है लेखा पेशेवरों की योग्यता और लाइसेंसिंग पर एकाधिकार, संसदीय समिति ने की ये बड़ी सिफारिश

पंजाब सरकार का पेंशनखोर नेताओं को बड़ा झटका

शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

PM मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात से गरमाई सियासत, नई जिम्मेदारी देने की चर्चा

बाड़मेर-दिल्ली के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में चलेगी दो दिन, राजस्थान – हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह