आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में दबी मिलीं चोरी की गई हजारों बेशकीमती किताबें, दीवार तोड़कर निकालीं गई

रामपुर 

इस समय उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी की हजारों बेशकीमती किताबें बरामद हुई हैं। ये किताबें लिफ्ट के नीचे दबा दी गई थीं। तीन साल पहले ये किताबें आलिया मदरसा से चोरी हुई थीं। इसमें कई बहुमूल्य पांडुलिपियां शामिल हैं। चोरी के ये किताबें दीवारों में चुनी हुई थीं। यूनिवर्सिटी कैंपस से ही नगर पालिका की स्वीपर मशीन भी जमीन में दबी हुई मिली। इसे भी चुरा कर यहां लाया गया था।

भरतपुर में मिली महिला की सिर कटी लाश, दस दिन पहले हुई थी लापता

विधायक अब्दुल्ला आजम के रिमांड पर लिए गए दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई की। इस दौरान उन्हें तीन साल पहले आलिया मदरसा से चोरी की किताबें मिली। ये किताबें मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में दबाई गईं  थीं। भारी मात्रा में किताबें मिलने के बाद पुलिस ने कैंपस में खुदाई का काम शुरू कर दिया है।

जयपुर में डॉक्टर को लूटने वाली गैंग के बदमाशों को भरतपुर पुलिस ने नौकरानी सहित दबोचा, भागने की कर रहे थे कोशिश

बरामद किताबें

किताबों की चोरी को लेकर 2019 में FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो आरोपी अनवर और सालिम की निशानदेही पर इन्हें जब्त किया। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी किया गया था। पहले इस कॉलेज को मदरसा आलिया लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 1774 में नवाब रामपुर ने की थी।

ऐसे हुआ खुलासा
रामपुर पुलिस ने अनवर और सालिम को 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था। मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी थी कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इंटर कॉलेज से चोरी हुई किताबों के बारे में भी पूछा जाए। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की तो दोनों आरोपियों ने कई खुलासे किए। साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी के म्यूजियम की लिफ्ट के नीचे किताबें रखी होने की बात बताई।

किताबों की बरामदगी के लिए दीवार तोड़ते हुए पुलिस

पुलिस ने इस मामले में वाकर अली खां की तहरीर के आधार पर सपा नेता आजम खां, उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कई किताबें ऐतिहासिक
पूर्व मंत्री और नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां ने जौहर यूनिवर्सिटी में बरामद हुई किताबों के ऐतिहासिक होने का दावा किया है। नावेद का कहना है कि रामपुर की जामा मस्जिद बनवाने वाले नवाब कल्बे अली खान की शायरी का दीवान जौहर यूनिवर्सिटी के सर्च ऑपरेशन में बरामद हुआ है। नवाब कल्बे अली खान, मिर्जा गालिब के शागिर्द थे। उनके पूर्वजों ने दुनियाभर से किताबें लाकर रामपुर में रजा लाइब्रेरी और मदरसा आलिया की लाइब्रेरी में रखवाई थीं, लेकिन आजम खान, उनके बेटे और बीवी ने इस धरोहर को चोरी कर अपनी यूनिवर्सिटी की दीवारों में चुनवा दिया। नावेद मियां ने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुखारी शरीफ अस्त-व्यस्त हालत में मिली है।

कॉलेज से 10 हजार से ज्यादा किताबें गायब
ओरिएंटल कॉलेज के प्रबंधन ने बताया कि 2016 में 10 हजार 633 किताबें कॉलेज से गायब हुई थीं। इनमें से करीब ढाई हजार किताबें पहले यूनिवर्सिटी से बरामद हो चुकी हैं। अब और किताबें बरामद हुई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि किताबों की गिनती चल रही है। दोनों आरोपी अनवर और सालिम की 9 घंटे की रिमांड मिली है। सोमवार को पुलिस ने कैंपस से ऑटोमेटिक स्वीपिंग (सफाई) मशीन बरामद की थी। मशीन कैंपस में गड्ढा खोदकर दबाई गई थी। मशीन नगर पालिका परिषद सदर की बताई जा रही है। पुलिस ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

भरतपुर में मिली महिला की सिर कटी लाश, दस दिन पहले हुई थी लापता

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कारावास, एक लाख का जुर्माना

मानसून की विदाई से पहले राजस्थान के इन दो संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कब होगी

जयपुर में डॉक्टर को लूटने वाली गैंग के बदमाशों को भरतपुर पुलिस ने नौकरानी सहित दबोचा, भागने की कर रहे थे कोशिश

नाहक डर – डर कर यूं क्यूं जीना…

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल