जयपुर में डॉक्टर को लूटने वाली गैंग के बदमाशों को भरतपुर पुलिस ने नौकरानी सहित दबोचा, नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश

जयपुर / भरतपुर 

जयपुर में डॉक्टर को लूटने वाली गैंग के बदमाशों को भरतपुर पुलिस ने नौकरानी अनु सहित  उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे टैक्सी से भागने की कोशिश कर रहे थे। जयपुर पुलिस आरोपियों को जयपुर ले गई है। बदमाशों से पूछताछ अब जयपुर में की जाएगी।

आपको बता दें कि सोमवार दोपहर में नेपाली मूल की एक नौकरानी अनु ने दो साथियों के साथ जयपुर के वैशाली नगर के हनुमान नगर विस्तार में रहने वाले SMS से रिटायर डा. मोहम्मद इकबाल भारती (65) के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों ने डॉक्टर पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। जिस नौकरानी ने इस वारदात को अंजाम दिया था उसको डा. मोहम्मद इकबाल निकाल चुके थे और उसकी जगह पर दूसरी नौकरानी को काम पर रखा था।

लूट की आरोपी नौकरानी अनु और उसके साथी

लूट की साजिश करने वाली नेपाली मूल की नौकरानी और उसका साथ देने वाले दो बदमाशों को भरतपुर पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब वे भरतपुर जिले में  राजस्थान बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों का उत्तरप्रदेश की सीमा से होकर नेपाल भागने का इरादा था। पुलिस ने अब तक अनु उर्फ खिन्तु धामी, सुरेश शाही, प्रकाश उर्फ पुष्पा को गिरफ्तार किया है।

टैक्सी ड्राइवर की सतर्कता से पकड़े गए लुटेरे
बताया गया ये सभी बदमाश वारदात के बाद टैक्सी से आगरा की ओर जाने की फ़िराक में थे। रास्ते में लघुशंका के लिए उन्होंने टैक्सी रुकवाई। लघुशंका के बाद आरोपियों ने वहीं लूट के मोबाइल तोड़ दिए। यह देखकर टैक्सी चालक को शक हो गया। वो रात 2:45 बजे सीधे टैक्सी सेवर थाने ले गया। और थाने में गाड़ी घुसा दी।  इसके बाद पुलिस पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया। भरतपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस का प्रारम्भिक तौर पर मानना है कि लुटेरे रातभर वैशाली नगर में ही छुपे रहे और मौका देखते ही बस पकड़ कर भरतपुर के रास्ते राजस्थान से बाहर निकलने की कोशिश की। क्योंकि लुटेरों को शक था दिल्ली रोड पर ज्यादा पूछताछ हो सकती है।

जयपुर में दो दर्जन नेपाली नौकरों से पूछताछ
इस बीच घटना के बाद जयपुर पुलिस ने जयपुर में करीब दो दर्जन से ज्यादा नेपाली नौकरों से पूछताछ की। लूट की घटना के बाद इलाके में लगे हुए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लूट की वारदात में अन्य कई लोगों के शामिल होने की बात भी निकल कर सामने आ रही है। बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश सहित घर में लगे CCTV की DVR भी समेटकर ले गए। घायल डॉक्टर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट हैं।  

नाहक डर – डर कर यूं क्यूं जीना…

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल