जयपुर में रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना: खून से लथपथ हाथ कटा युवक रेलवे स्टेशन पर दौड़ा, बुकिंग काउंटर के आगे तोड़ा दम, एक घंटे तक नहीं मिली मदद

जयपुर 

जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक रोंगटे खड़ा करा देने वाली घटना सामने आई। खून से लथपथ एक युवक मदद के लिए चिल्लाता हुआ रेलवे स्टेशन के अंदर दौड़ता हुआ आया और बुकिंग काउंटर के आगे तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उसका हाथ धड़ से कटा हुआ था। एक घंटे तक उसे कोई मेडिकल मदद नहीं मिली। मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।

इस घटना से  इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान नागौर निवासी भवराराम के रूप में हुई है। सूचना पर जीआरपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। बताया गया कि युवक कि रात को युवक भागता हुआ अंदर गया। उसका एक हाथ धड़ से अलग था। उसका कटा हुआ हाथ सड़क पर पड़ा हुआ मिले जिसे कुत्ते नोच रहे थे।

जीआरपी थाना पुलिस ने आसपास सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन स्टेशन और उसके आसपास सड़क पर कोई सीसीटीवी नहीं दिखाई दिया। युवक पर हमला हुआ या हिट एंड रन का मामला; पुलिस दिनभर इस गुत्थी को सुलझाने में लगी रही। जीआरपी पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी शिप्रा पथ थाना पुलिस को दे  दी गई है। पुलिस को मौके पर से गाड़ी के टायर घिसने से सबूत मिले हैं।

पुलिस अभी तक इस मामले में  हिट एंड रन केस मान कर चल रही  है। मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने अपनी-अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर खून बिखरा मिला है और जहां युवक की मौत हुई है, वो 200 मीटर दूर है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक का हाथ किसी वाहन की टक्कर से कट गया और उसके बाद युवक भागते हुए सड़क से रेलवे स्टेशन के अंदर आ गया और बाद में युवक की मौत हो गयी।

पुलिस का कहना है कि युवक रात में दोड़ते हुए जब स्टेशन के अंदर आया तो उसने पार्किंग पर मौजूद व्यक्ति से मदद भी मांगी थी लेकिन हाथ कटा होने के चलते व्यक्ति घबरा गया और उसने एक घंटे तक किसी को सूचना नहीं दी घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्या व दुर्घटना दोनों एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बड़ा सवाल यही है कि अगर युवक इतनी अधिक चोट लगी कि उसका हाथ दुर्घटना में कट कर अलग हो गया तो वह भागता क्यों?

परिजन मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के पिता गुढ़ा गांव भगवानदासपुरा (नागौर) निवासी जगमाल राम जाट मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर पूरा परिवार गमगीन हो गया। परिजनों के समझाने के बाद मृतक की पत्नी प्रेमलता अपने तीन बच्चों को लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंची। प्रेमलता बच्चों के साथ मालवीय नगर में रह रही थी। प्रेमलता के दो लड़के और एक लड़की है। प्रेमलता ने करीब डेढ़ साल से पति को छोड़ा हुआ है।

Good News: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया ट्रान्सफर माड्यूल, यहां जानिए डिटेल

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

भीषण हादसे से दहला राजस्थान, बेकाबू ट्रेलर ने 10  श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत, 5 घायल

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला