भरतपुर: सेवा भारती के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में नन्हें मुन्ने कृष्णों ने मोहा मन

भरतपुर 

सेवा भारती समिति द्वारा भरतपुर के अभिनन्दन मैरिज होम में मंगलवार रात्रि आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में रखी गई श्री कृष्णरूप सज्जा प्रतियोगिता में कृष्ण बने छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे और मोर मुकुट पहने बच्चे अपनी मुरली लेकर इस उत्सव में पहुंचे। उत्सव में हर कोई इनको निहार रहा था। कार्यक्रम के दौरान पिछड़ी बस्ती के बालक-बालिकाओं ने मंत्र मुग्ध कर देने वाले भजन- नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में 3 से 5 वर्ष एवं 6 से 9 वर्ष आयु वर्ग के 86 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार प्रकाश मोहन गुप्ता थे जबकि अध्यक्षता आरएसएस के विभाग संघचालक भागीरथ सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बयाना बीएड कॉलेज की प्रिन्सीपल डा. अन्जू गोयल एवं प्रमुख व्यवसायी केदार नाथ वर्मा थे।

ये रहे विजेता
प्रचार-प्रसार प्रमुख रिषन बंसल काजलवाला के अनुसार 3 से 5 वर्ष आयुवर्ग में कु. नयना पुत्री बदनसिंह प्रथम रही एवं द्वितीय स्थान गर्वित व लक्षिका ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। इसी प्रकार तृतीय स्थान कु. कनक एवं पवन ने प्राप्त किया। 6 से 9 वर्ष आयुवर्ग में प्रथम स्थान कु. नायरा ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान रिया व रूद्र ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। कु. निधि व कु गौरी तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता व भगवान श्रीकृष्ण के आगे दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आभार प्रदर्शन अशोक सोनी व संचालन राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजय अग्रवाल भट्टे वाले, रवि प्रकाश सोनी, नारायण दास, योगेश सर्राफ, पराग अग्रवाल, कपिल मित्तल, त्रिलोक जग्गी, अशोक जिंदल, योगेन्द्र खण्डेलवाल, महिला मंडल संयोजक सपना डीगिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिला व बच्चे मौजूद थे।

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, पहले चरण की बनाई ये रणनीति, जानिए क्यों बढ़ रही है नाराजगी

CM योगी ने तबादलों को लेकर दिया ये बड़ा आदेश, 25 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

जयपुर में रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना: खून से लथपथ हाथ कटा युवक रेलवे स्टेशन पर दौड़ा, बुकिंग काउंटर के आगे तोड़ा दम, एक घंटे तक नहीं मिली मदद

प्रदेश के सहायक अभियोजन अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी, यहां देखिए सूची

Good News: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया ट्रान्सफर माड्यूल, यहां जानिए डिटेल

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी