दौसा के युवा कवि कृष्ण कुमार सैनी की पुस्तक ‘नमन शहीदों को’ का विमोचन

दौसा 

दौसा के युवा कवि कृष्ण कुमार सैनी की प्रथम पुस्तक ‘नमन शहीदों को’ का विमोचन श्याम मंदिर सत्संग भवन,दौसा में आयोजित किया गया। इसका प्रकाशन राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन  से हुआ है। कुछ दिनों पूर्व उनकी पुस्तक राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुई थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हास्य कवि संजय झाला थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में कवि कृष्ण कुमार सैनी की पुस्तक राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रकाशित होना दौसा के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आई.ए.एस. व वरिष्ठ साहित्यकार टीकम बोहरा ‘अनजाना’ ने  कहा कि पुस्तक अपने मन के भावों का लिखित रूप होती है। सैनी की पुस्तक में शहीदों की पीड़ाओं  का दर्द है।

विशिष्ट अतिथि बाल साहित्यकार अंजीव अंजुम, सचिन सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष सैनी समाज सवाईमाधोपुर, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी कंछला, RTO जगदीश प्रसाद,  मनोहर लाल गुप्ता,  कालूराम जायसवाल, एडवोकेट रमेश चन्द सैनी, पार्षद प्रदीप शर्मा, पार्षद पति राजेश सैनी (केले वाले), डॉ. डीपी शर्मा, हरिराम किंवाड़ा रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संरक्षक रविन्द्र चतुर्वेदी ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक व पुस्तक के लेखक कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि पुस्तक विमोचन से पूर्व दौसा जिले के शहीद राजेन्द्र मीणा, दिलावरपुरा व शहीद घनश्याम गुर्जर, खवारावजी के परिजनों को ‘तिरंगा रत्न सम्मान’, स्मृति चिह्न, शॉल, तिरंगा दुप्पटा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।  सभी अतिथियों व साहित्यकारों को भी तिरंगा रत्न सम्मान से सम्मानित किया। मथुरा के बाल साहित्यकार अंजीव अंजुम ने पुस्तक पर अपने व्यक्तव्य प्रस्तुत किए।

दौसा की रसोई, रोटरी क्लब, जेवीपी मीडिया ग्रुप, आजाद कलम मंच, श्री राम पशु पक्षी संस्था, भागीरथ फुले सेना सेवा समिति, कला सुर संगीत, राष्ट्रीय कवि चौपाल, इंडियन मार्शल आर्ट, सैनी समाज दौसा, पार्षद प्रदीप शर्मा, पेन्टर सूरज आर्ट सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा कवि कृष्ण कुमार सैनी का अभिनन्दन भी किया गया।

पुस्तक विमोचन के बाद एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर से क़ासिम बीकानेरी, जयपुर के शफीक वारसी, आकाशवाणी जयपुर से हसीन बानो, गुढ़ाचन्द्रजी के णमोकार जैन नमन के साथ ही दौसा से निर्मला शर्मा, वंदना जोन, बुद्धि प्रकाश महावर मन, दिनेश प्रजापति, सलमान सिकन्दराबादी, अनुराग प्रेमी, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, शिवचरण भंडाना आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोहा व खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह जेवीपी मीडिया ग्रुप व सम्मान पत्र भागीरथ फुले सेना सेवा समिति द्वारा प्रदान किए  गए थे। कार्यक्रम समापन के बाद कवि कृष्ण कुमार सैनी के पिता कन्हैया लाल सैनी ने सभी पधारे हुए नागरिकों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन रामबाबू शर्मा “राजस्थानी” ने किया।

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

भीषण हादसे से दहला राजस्थान, बेकाबू ट्रेलर ने 10  श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत, 5 घायल

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला