Dausa: राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताए जीत के मंत्र और चुनावी रणनीति के दिये टिप्स | भाजपा कोर कमेटी की बैठक

दौसा 

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय प्रभाकर सहस्त्रबुद्धे आज दौसा पहुंचे और लोकसभा क्षेत्र दौसा की भाजपा कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र बताए और चुनावी रणनीति के टिप्स दिए मीटिंग में दौसा के पार्टी पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव संचालन समिति, कोर कमेटी के साथ-साथ पार्टी के विभिन्न मोर्चा अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

जोधपुर में भीषण हादसा, डंपर ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत

सवाल किए और सुझाव लिए
बैठक के दौरान विनय सहस्त्रबुद्धे ने दौसा लोकसभा की सीट पर हैट्रिक लगाने के लिए काम के बंटवारे और आगामी रणनीति पर कोर कमेटी के सदस्यों से सवाल किए। साथ ही कमेटी सदस्यों से इस संबंध में सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार के नारे में हम सब नेताओं की सहभागिता तय करनी होगी। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी दी जाएगी।

बैठक के दौरान विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि सोशल मीडिया के साथ साथ अपने घर, परिवार के साथ ही अपने पड़ोस से नियमित संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वातावरण का निर्माण करें। भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कराए गये कार्यों को मौखिक या सोशल मीडिया के द्वारा घर घर पहुंचाना ही असली काम है। देश हित के लिए कराए गये कार्यों ने आज पूरे विश्व मे भारत को सम्मानजनक स्थान पर पहुंचा दिया है कि हर भारतवासी को विदेशों में भी गर्व होता है।

विनय सहस्त्रबुद्धे ने विपक्ष की एकजुटता पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो रहे, जबकि पीएम मोदी का एक ही नारा है ‘राष्ट्र का विकास’। उन्होंने सभी की मौजूदगी में आरोप लगाया कि कांग्रेस जातिगत राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को बांटकर भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और आतंकवाद जैसे चार नासूर पैदा किए, जबकि पीएम मोदी ने इनसे मुक्ति दिलाई।

दौसा भाजपा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में 11200 करोड रुपए की राशि से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया ,प्रदेश सरकार ने ई आर सी पी परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में 280000 हेक्टर क्षेत्र में लहराई की फसल प्रदेश की 40% आबादी को  पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।

इससे पूर्व दौसा हेलीपैड पर मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा मंत्री, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने राजस्थान प्रभारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्षेत्र दौसा के लोकसभा संयोजक सत्यनारायण शाहरा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

बैठक में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भण्डाना, लोकसभा सह प्रभारी विष्णु चेतानी, लोक सभा विस्तारक सोहनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, बस्सी के चंद्र मोहन मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह कसाना, टीकम सिंह गुर्जर, अभय शंकर शर्मा , घनश्याम बालाहेडी , रतन तिवारी, जिला महामंत्री रवि पालीवाल, लाखन सिंह गुर्जर, हरकेश मतलाना, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिले के मोर्चा संयोजक लक्ष्मी रेला, रतन लाल सैनी, मुकेश मीणा, धारा सिंह गुर्जर,विक्रम डोई , मोहनलाल टोरडा, महेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जोधपुर में भीषण हादसा, डंपर ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत

33 RPS अधिकारी हुए प्रमोट, यहां देखें लिस्ट

बैंक अधिकारी समेत पांच कर्मचारियों को कठोर कारावास | फर्जकारी कर हड़प गए थे 22 करोड़ 70 लाख

ये तो निर्मल जल गंगा है अविरल इनको बहने दो…

राजस्थान की इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती | जानें डिटेल

Lok Sabha Election-2024: भाजपा ने राजस्थान में घोषित किए दो और उम्मीदवार

Lok Sabha Elections-2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सूची में राजस्थान के चार नाम

Lok Sabha Elections-2024: भाजपा ने जारी की 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट | सूची में अरुण गोविल, कंगना रनौत के भी नाम, वरुण गांधी का कटा | जानें किसको कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections-2024: भाजपा की चौथी सूची आई, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Elections-2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट  सूची, राजस्थान के ये नाम शामिल, देखें लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें