मायूस हुए जयपुर JDA के कर्मचारी, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुआ अच्छे काम का सम्मान

जयपुर 

देश-प्रदेश में जगह-जगह उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों का सम्मान हुआ लेकिन जयपुर जेडीए में इस बार आजादी का उत्सव तो मना लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि अच्छे काम का सम्मान नहीं हुआ। इसलिए JDA के कर्मचारियों और अधिकारियों में मायूसी छा गई।

जयपुर JDA में हर साल स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता रहा है। दो साल तक तो कोरोना की वजह से सम्मान समारोह नहीं हो पाए। लेकिन इस बार ऐसी कोई वजह नहीं थी। इसके बाद भी जयपुर JDA के कर्मचारी और अधिकारी सम्मान के लिए ताकते रहे।

मजेदार बात ये है कि इस साल 27 जुलाई को जेडीए सचिव उज्जवल राठौड़ ने सभी विभागाध्याक्षों को पत्र भेजकर उनके विभाग में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए जयपुर JDA के कर्मचारी और अधिरियों के नाम भी मांग लिए थे। 5 अगस्त तक नाम देने के लिए कहा था। उम्मीद की जा रही थी कि उनका स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। केवल जेडीसी रवि जैन द्वारा ध्वजारोहण करने और शुभकामनाएं देने की रस्म अदायगी ही की गई।

अब बताया जा रहा है कि कर्मचारी और अधिरियों की  परफॉर्मेंस रिपोर्ट ही तय नहीं हो पाई। इसलिए किसी को सम्मान नहीं मिला। अब कहा जा रहा है कि  प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर खत्म होने के बाद  कर्मचारी और अधिरियों की  परफॉर्मेंस तय होगी। इसके बाद सम्मानित करने के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पहली बार ऐसा हुआ है जब अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों के नाम तो मांगे गए, लेकिन उनको सम्मानित नहीं किया गया।

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

भीषण हादसे से दहला राजस्थान, बेकाबू ट्रेलर ने 10  श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत, 5 घायल

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला