दौसा में अक्षय तृतीया पर भव्य होगा परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन | 2100 कलश के साथ निकलेगी विशाल शोभायात्रा

दौसा 

दस मई को अक्षय तृतीया पर दौसा में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से निकाली जाएगी इस अवसर पर  2100 कलश के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

यह जानकारी परशुराम धर्मशाला मुख्य आयोजन समिति ब्राह्मण समाज की पत्रकार वार्ता में दौसा के पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने दी और बताया कि शोभा यात्रा भगवान परशुराम की जीवंत झांकी के साथ बैंड-बाजा सहित ऊंट हाथी घोड़े कर साथ सभी विप्र परिवार के सदस्यों की सहभागिता के साथ सोमनाथ मंदिर से सुबह 7:15 बजे रवाना होगी और चाणक्य छात्रावास रलावता रोड दौसा पहुंचेगी, जहां भगवान परशुराम की 1008 दीपों द्वारा महा-आरती की जाएगी साथ ही यात्रा समाप्ति पश्चात चाणक्य छात्रावास पर ही विप्र स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के भगवान हैं और उन्होंने अपने जीवन में सभी वर्गों के लिए सतत कार्य करने और परिश्रम करने के संदेश दिए हैं। भगवान परशुराम जन जन की आस्था केंद्र है और इसी कारण समस्त ब्राह्मण समाज की मांग पर वर्ष 2018 में तत्कालीन सरकार द्वारा परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई, साथ ही वर्तमान भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित जिले में लोहित नदी के किनारे पर भगवान परशुराम की 51 फुट की मूर्ति का शिलान्यास करवाया गया है जहां जल्द ही मूर्ति की स्थापना भी हो सकेगी।

आयोजन समिति के सदस्य अरुण शर्मा पूर्व फोरेस्टर ने बताया कि इस शोभायात्रा और कलश यात्रा को सफल बनाने में समाज के लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में विप्र बंधुओं के भोज की व्यवस्था दीपक तिवाडी नारायण पेट्रोल पंप द्वारा की गई है। 2100 कलश हेतु राजेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा अक्षरधाम, डॉ. प्रभु दयाल शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा, सीताराम शर्मा ट्रांसपोर्टर, अरुण शर्मा पूर्व फोरेस्टर, ज्ञानचंद जैमन पूर्व तहसीलदार द्वारा सहयोग मिला है। शंकर शर्मा पूर्व विधायक द्वारा सभी के लिए साफे की व्यवस्था की है। इसी क्रम में ध्वजा, बाजा, घोड़ी, लवाजमा आदि की व्यवस्था समाज के सहयोगियों द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

डॉ. प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि दौसा शहर में शोभायात्रा के स्वागत को लेकर सभी वर्ग एवं धर्म के लोगों में उत्साह है और सभी के द्वारा इस शोभायात्रा का स्वागत और अभिनंदन भी किया जाएगा। शहर के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में शिवचरण शर्मा गुरु का खेड़ा, सुशील शर्मा पूर्व एडीपीसी, राजेश पारीक, राजेश पाराशर, रमेश शर्मा, रितेश खैरवाल, सत्यनारायण दुब्बी, विवेकानंद मिश्र, सुभाष बोहरा, शिरीष शर्मा, मनीष लाटा, सागर लाटा, बलराम शर्मा, महेश शर्मा, मनोज भंडारा अशोक तिवाडी, मनोज भंडाना, संतोष शर्मा, दीपक शर्मा सहित विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के कार्यकर्ता एवं समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश | आतंकी संगठन आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ समेत खालिस्तानी संगठनों से 133 करोड़ लेने का आरोप | जानें पूरा मामला

सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश

लोकसभा चुनाव-2024: कांग्रेस की एक और कैंडिडेट ने लौटाया टिकट | बताई ये वजह

दलील पूरी होते ही कोर्ट से बाहर निकले वकील, जज हुए नाराज | इसके बाद फिर ये हुआ | दिल्ली शराब घोटाला मामला

सरकारी बैंक नहीं कर सकते यह काम; बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक | अब रद्द हो जाएगा ये सर्कुलर, जानें पूरा मामला

गूगल ने किया ऐसा ट्रांसलेट, इस ट्रेन को बना दिया Murder Express, रेलवे पर भड़क गए लोग | जानिए आगे क्या हुआ

सरकारी बैंक में घटी अनोखी घटना, शॉर्ट्स में बैंक गए कस्टमर को गार्ड ने गेट पर रोका; बोला- पहले पूरे कपड़े पहन कर आओ | देखें ये VIDEO

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें