भीषण हादसे से दहला राजस्थान, बेकाबू ट्रेलर ने 10  श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत, 5 घायल

पाली 

पाली-जोधपुर राजमार्ग पर रोहट उपखंड क्षेत्र में बांडाई के निकट रविववार देर रात एक ट्रेलर पैदल जा रहे रामदेवरा जातरूओं को कुचल दिया। जिससे पांच जातरूओं की मौत हो गई और पांच  गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा जिले के खीमाना रायपुर से रामदेवरा दर्शन के लिए 15 जातरुओं का जत्था तीन दिन पहले रवाना हुआ जो रविवार की रात को पाली-जोधपुर राजमार्ग बांडाई के निकट पैदल चलते हुए रामदेवरा जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक बेकाबू ट्रेलर जातरुओं को कुचलता हुआ निकल गया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल लेजाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनकी हुई मौत
भीलवाड़ा जिले के करनगढ़ हाल खेमाना रायपुर निवासी पप्पु पुत्र हीरालाल भील उम्र 20, गिरधारी पुत्र रोशनलाल भील उम्र 17, पवन पुत्र लादू भील, सुशीला पत्नी रतन भील व पारस पुत्र कैलाश भील। गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों का मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है

घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हाइवे पर घायल चीखते-तड़पते नजर आए।  पुलिस ने 108 के पायलट शैतानसिंह राजपुरोहित एवं ग्रामीणों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचवाया।

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला