श्रीराम मंदिर ‘अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री कर रहा था एमेज़ॉन, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने थमाया नोटिस | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर कार्रवाई

नई दिल्ली 

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के भ्रामक नाम से मिठाई बेचने पर एमेज़ॉन को नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने एमेज़ॉन से नोटिस जारी होने के सात दिनों के भीतर जवाकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्सब मांगा है। यह कार्रवाई व्यापारियों के संगठन  (कैट) के प्रतिवेदन के आधार पर शुरू की गई है।

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

नोटिस में आरोप लगाया कि एमेज़ॉन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार प्रथाओं में लिप्‍त है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि गलत प्रस्तुतिकरण वाले खाद्य उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करना उपभोक्ताओं को गुमराह करता है। इसमें कहा गया है, इस तरह की प्रथाएं उपभोक्ताओं को खरीदारी संबंधी निर्णय लेने के लिए गलत तरीके से प्रभावित करती हैं।

नोटिस में प्राधिकरण ने एमेज़ॉन से नोटिस जारी होने के सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम के तहत ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमेजन डॉट इन’ पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

यह कार्रवाई व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिवेदन के आधार पर शुरू की गई है। प्रतिवेदन में आरोप लगाया गया है कि अमेजन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार गतिविधियों में शामिल है।

सीसीपीए ने पाया है कि विभिन्न मिठाइयां/ खाद्य उत्पाद अमेजन ई-कॉमर्स मंच पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ होने का दावा करते हुए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

यहां कर लीजिए रामलला के पहले दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई तस्वीर | मधुर मुस्कान, माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण, चेहरे पर झलक रहा तेज

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

UGC बना रहा है लेखकों की टीम, 12 भारतीय भाषाओं में लिखी जाएंगी ग्रेजुएशन की किताबें | आप भी हैं लेखक तो इस डेट तक करें अप्लाई

हिन्दू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मिलेगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी | इस देश ने किया बड़ा ऐलान

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट