OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

कन्नूर 

क्या आपने किसी महिला को मूंछों पर ताव देते देखा है? अलबत्ता महिलाओं के मूंछ नहीं होतीं, लेकिन भारत में एक महिला ऐसी है जिसके मूंछ भी हैं और वह उनको बड़े गर्व के साथ ताव भी देती है लोगों ने उसका मजाक भी खूब बनाया, लेकिन उसने इसकी परवाह नहीं की उसने पुरुषों के इस मिथक को तोड़ दिया है कि मूंछों पर ताव देना सिर्फ उन्हीं को आता है

अपनी मूंछों पर ताव देने वाली 35 साल की यह महिला भारत के दक्षिणी राज्य केरल के कन्नूर में रहती है  इस महिला का नाम  है शायजा मूंछ के बिना रहने की कल्पना भी नहीं करतींशायजा का कई बार उनके चेहरे और मूंछ के बालों के कारण मजाक भी बनाया गया शायजा ने बताया, “मुझे मूंछ रखना पसंद है इसलिए मैं इन्हें नहीं कटवाऊंगीवे कहती हैं वे नियमित रूप से थ्रेडिंग कराती थीं लेकिन कभी भी ऊपरी होंठ (मूंछ या अपर लिप्स) बाल हटाने की जरूरत महसूस नहीं हुई लगभग पांच साल पहले उनकी मूंछ के बाल मोटे होना शुरू हुए थेशायजा अब बिना मूछों के रहने की कल्पना भी नहीं करतीं

शायजा ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “कोरोना महामारी के दौरान मुझे मास्क पहनना भी पसंद नहीं था क्योंकि हर समय मास्क पहनना पड़ता था मास्क पहनने से मेरी मूंछ ढक जाती थीं कई लोगों ने मूंछ  कटवाने के लिए कहा; लेकिन मैं इन्हें नहीं कटवाउंगीमैंने कभी ऐसा महसूस भी नहीं किया कि मैं सुंदर नहीं हूंहाल ही, उन्होंने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर मूंछों को ताव देते हुए अपनी तस्वीरें साझा की और लिखा- उन्हें अपनी मूंछें बेहद पसंद हैं!

परिवार का मिला सपोर्ट
शायजा की फैमिली और उनकी बेटी उन्हें काफी सपोर्ट करती है उनकी बेटी अक्सर उनसे कहती है कि उन पर मूंछ अच्छी लग रही हैंकई बार शायजा ने सड़क पर लोगों से अपने लिए ताने भी सुने हैं लेकिन उन्हें लोगों के मजाक उड़ाने से कोई अंतर नहीं पड़ताबहुत से लोगों ने शायजा को मूंछे हटाने की सलाह दी और आज भी देते हैं। लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने दिल की सुनी। लोग अक्सर पूछते हैं कि वो मूंछें क्यों रखती हैं तो शायजा जवाब देती हैं, ‘मैं बस इतना कह सकती हूं कि ये मुझे बहुत पसंद है।’

इस कारण नहीं कटवाना चाहती मूंछ
शायजा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “अगर मेरे पास दो जिंदगी होती तो मैं एक जिंदगी दूसरों के लिए जी सकती थी मेरी अभी तक कुल 6 सर्जरी हो चुकी हैं पिछले कुछ सालों में ब्रेस्ट में एक गांठ हटाने की सर्जरी हुई और फिर अंडाशय से अल्सर हटाने के लिए सर्जरी हुईमेरी आखिरी सर्जरी पांच साल पहले एक हिस्टेरेक्टॉमी थीमेरी जब भी कोई सर्जरी होती थी तो मैं सोचती थी कि ये मेरी आखिरी सर्जरी है और इसके बाद मुझे कभी ऑपरेशन थियेटर में नहीं जाना पड़ेगा इतनी सारी सर्जरी के बाद मुझमें कॉन्फिडेंस आया और मैंने सोचा कि मुझे ऐसी लाइफ जीनी चाहिए जिससे मुझे खुशी मिले

बचपन से थी शर्मीली
शायजा बचपन से ही काफी शर्मीली थीं और उनके गांव की महिलाएं शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलती थीं उनके गांव में महिलाओं को घर से निकलने तो दूर घर के बाहर बैठने की भी परमिशन नहीं थी लेकिन जब उनकी शादी हुई तो वे अपने ससुराल तमिलनाडु चली गईं वहां पर उन्हें काफी छूट मिलीउनके पति काम पर जाते थे और अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होती थी तो वे रात में अकेले दुकान पर चली जाती थींमैंने अपने दम पर काम करना सीखा और उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया

हरनाम कौर हैं दुनिया की पहली महिला 
महिला द्वारा दाढ़ी-मूंछ रखने का यह पहला मामला नहीं है। ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के अनुसार, 2016 में, बॉडी पॉजिटिविटी की प्रचारक हरनाम कौर (भारतीय मूल की महिला, जो इंग्लैंड में रहती हैं।) पूरी दाढ़ी रखने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला बनीं। वह अपने कई साक्षात्कार में अक्सर कहती हैं कि कैसे उन्होंने इसे लेकर सताए जाने पर अपने चेहरे के बालों के साथ खुद को प्यार करना सीखा है। आज वह मॉडलिंग की दुनिया का मशहूर नाम हैं।

हरनाम कौर

महिलाओं को क्यों आती हैं दाढ़ी-मूंछ
कुछ महिलाओं के शरीर के कुछ हिस्सों में अधिक बाल आ जाते हैंयह बाल होठों के ऊपर, ठुड्डी, चेस्ट, पेट के निचले हिस्से पर होते हैं और समय के साथ मोटे भी हो जाते हैं यह भी कह सकते हैं कि पुरुषों के शरीर के जिन हिस्सों में मोटे बाल होते हैं महिलाओं के भी उन्हीं हिस्सों में बाल मोटे हो जाते हैं मेडिकली भाषा में इस कंडिशन को हिर्सुटिज्म (Hirsutism) कहते हैं शरीर में मेल हॉर्मोन के बढ़ने से या फीमेल हॉर्मोन के कम हो जाने से हार्मोन इम्बैलेंस हो जाता है और कई जगहों पर अनचाहे बाल आ जाते हैं

हिर्सुटिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके शरीर के कुछ हिस्सों पर अतिरिक्त बाल उग आते हैं हिर्सुटिज्म में महिलाओं के शरीर पर अनचाहे बाल आने के साथ आवाज भारी हो जाती है, ब्रेस्ट साइज कम हो जाता है, मसल्स ग्रोथ हो जाती है, सेक्स ड्राइव बढ़ जाती है, एक्ने आ जाते हैंजिन महिलाओं को PCOS की समस्या होती है उनमें से 70-80 प्रतिशत महिलाओं को हिर्सुटिज्म की संभावना होती है

हिर्सुटिज्म के कई कारण हो सकते हैंयह कंडिशन पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, एंड्रोजन का प्रोडक्शन, अधिक मेडिकेशन, मेनापॉज के बाद, कुशिंग सिंड्रोम आदि के कारण हो सकती हैयह कंडिशन भूमध्यसागरीय, हिस्पैनिक, दक्षिण एशियाई या मध्य पूर्व के रहने वाली महिलाओं में अधिक देखी जाती है

पावस ॠतु

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

केरल हाईकोर्ट बोला; हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कर्ण न हों, जानिए ऐसा क्यों कहा और फिर क्या दिया आदेश

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन