भरतपुर: कारगिल विजय दिवस की 23 वीं वर्षगांठ पर शहीदों का भावपूर्ण स्मरण

भरतपुर 

पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड भरतपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23 वीं वर्षगांठ टेक्नोलॉजी पार्क के सभागृह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई जिला कलेक्टर आलोक रंजन मुख्य अतिथि एवं कर्नल  मुदित शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भरतपुर विशिष्ट अतिथि थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदेश शर्मा, सेंट्रल गवर्नमेंट काउंसिल (भारत सरकार) एवं अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने की

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

इस अवसर पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भारतीय सेनाओं का हर भारतीय नागरिक पर एक विशेष कर्ज है और यह सेनाएं पहाड़ में रेगिस्तान में समुंदर में अपनी वीर गाथाएं लिखती हैं जिसके कारण हम लोग शहर के अंदर शांति पूर्वक अपनी प्रशासनिक क्षमताओं को रूप दे पाते हैं

कर्नल मुदित शर्मा ने बताया कि 1971 के बाद भारत पाक युद्ध की यह सबसे बड़ी घटना थी यह युद्ध 13 मई से 26 जुलाई 2099 तक कुल 2 महीने 3 सप्ताह 2 दिन चला समुद्र तल से ऊंचाई का दुश्मन की ऊंची चोटियों पर होने के कारण भारतीय सेना के लिए यह एक चुनौती था जिसको की करीब 500 वीर सैनिकों के बलिदान से हमारी विजय गाथा लिखी गई उनकी उनकी यह वृत्तांत सुन कारगिल युद्ध में अनुभव सुनकर मुख्य अतिथि सहित सभी के रोंगटे खड़े हो गएकार्यक्रम के अध्यक्ष सुदेश शर्मा ने कहा जब जब  देश की सुरक्षा की बात आई तब तक वीर सपूतों ने अपनी जान निछावर कर देश के मान और सम्मान को ऊंचा रखा

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर ने शहीदों की याद में भारत माता के  चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की उसके बाद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मोहित शर्मा कर्नल तेजराम ने माल्यार्पण किया शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एडवोकेट सुदेश शर्मा, डॉक्टर आलोक शर्मा, उपाध्याय आईपीएस अंडर ट्रेनिंग कर्नल तेजराम कन्नड़ रणवीर, हरिदास अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जांगिड़ चंद्रकांत, आरपीएस कैप्टन लेखराज एवं सुरेंद्र सिंह महामंत्री पूर्व सैनिक सेवा परिषद नरेंद्र सिंह आदि व्यक्तियों ने शहीदों की याद में पुष्प चक्र अर्पित किए कार्यक्रम में उपस्थित वीरांगना श्रीमती गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय शहीद वीरेंद्र सिंह अजान एवं श्रीमती मालती देवी पत्नी स्वर्गीय भगवान सिंह का सम्मान किया गया डा.आलोक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया

कार्यक्रम का संचालन भरतपुर के गौरव सेनानी एवं  कवि नरेंद्र निर्मल ने किया कार्यक्रम के मध्य में समय-समय पर कारगिल युद्ध की घटनाओं का विवरण प्रस्तुत कर कारगिल युद्ध की विजय दिवस को और भी रोमांचक बना दिया

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गौरव शहर के गणमान्य व्यक्ति पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महामंत्री डॉ सुरेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुंवर पाल सिंह, कैप्टन लेखराज सिंह, सूबेदार मोहर सिंह, सूबेदार उदय सिंह, सूबेदार मेजर सुरेश सिंह, कैप्टन अतर सिंह, हवलदार दौलत सिंह, हवलदार गणपत शर्मा, बाल किशन गुर्जर, सूबेदार विजेंद्र सिंह, नायक राजेंद्र सिंह, राजेंद्र शर्मा, ईश्वर सिंह, नायक बृजेश कुमार, मदन मोहन, हरिराम शर्मा, बृजेश अजान एवं विनोद चतुर्वेदी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

पावस ॠतु

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

केरल हाईकोर्ट बोला; हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कर्ण न हों, जानिए ऐसा क्यों कहा और फिर क्या दिया आदेश

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन