रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

मुरादाबाद 

रेलवे में अफसर कैसे काम करते हैं इसका एक नमूना सामने आया है। इन अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए अपने 48 कर्मचारियों का बिना वजह डिमोशन कर दिया। अफसरों को इसका अहसास तब हुआ जब कर्मचारी विरोध में सामने खड़े हो गए। अब रेलवे के अफसर अपनी गलती सुधारने में जुट गए हैं।

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

मामला रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन का है। दरअसल रेलवे देश भर में सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए स्टेशनों से पुराने सिस्टम को हटाकर आधुनिक उपकरण लगा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के मुख्य रेल मार्ग के अधिकांश स्टेशनों से केबिन सिस्टम को हटा दिया है, इसके बाद यहां तैनात केबिन मास्टर सरप्लस हो गए। रेलवे बोर्ड के आदेश हैं कि सरप्लस लोगों को उसी पे बैंड में दूसरे विभाग में लगा दिया जाए औरअगर उस पे बैंड का पद रिक्त नहीं है तो विभागीय परीक्षा लेकर अधिक पे बैंड में तैनात कर दिया जाए। लेकिन रेलवे अफसरों ने एक साल से अधिक समय से केबिन मास्टर को अन्य विभाग में तैनात नहीं किया और  बिना काम कराए ही वेतन दिया जाता रहा।

रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, रेलवे के 4 कर्मचारी गिरफ्तार

बड़े अफसरों ने जवाब मांगा तो खुला राज
मुरादाबाद डिवीजन के अफसरों की इस गलती राज तब खुला जब उत्तर रेलवे मुख्यालय ने केबिन मास्टर को अन्य विभाग में तैनात नहीं करने पर जवाब मांग लिया। इससे खलबली मच गई तो मुरादाबाद के रेल अफसरों ने अपनी इस गलती को छुपाने के लिए आठ जुलाई को आनन-फानन में 48 केबिन मास्टर को 28 सौ पे बैंड से पदावनत कर 19 सौ पे बैंड के प्वाइंट मैन टू के पद पर तैनात कर दिया।  जबकि नियम ये है कि  किसी भी कर्मचारी को तभी पदावनत किया जाता है जब उसने कोई गलती की हो। लेकिन यहां तो अफसरों ने अपनी गलती को 48 केबिन मास्टर पर थोप कर उनको पदावनत (डिमोशन) कर प्वाइंट मैन टू के पद पर तैनात कर दिया।

प्रभावित रेल कर्मचारियों के मसले को यूनियन नेताओं ने उठाया और उत्तर रेलवे महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक वार्ता की। रेलवे प्रशासन से कहा कि मंडल में गार्ड की कमी है। केबिन मास्टर को गार्ड बना दिया जाए। दोनों के पे बैंड 28 सौ रुपए हैं। मंडल में सौ से अधिक गार्ड के पद रिक्त पड़े हुए हैं। आला अधिकारियों ने गलती को सुधार करने का आश्वासन दिया है।

रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, रेलवे के 4 कर्मचारी गिरफ्तार

फेमस  टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन, जानिए वजह

भरतपुर आदिबद्री धाम और कनकांचल की रक्षा के लिए बाबा विजयदास का बलिदान

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

Story in Depth: गहलोत सरकार ने खोले हायर एजूकेशन को रसातल में पहुंचाने के द्वार, राजस्थान के हजारों युवाओं का स्थाई प्रोफ़ेसर बनने का सपना टूटा

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून