कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

कैनबरा

कोर्ट रूम में जब एक कपल को पेशी पर लाया गया तो उसने सारी हदें पार कर दीं और उनकी हरकतें CCTV में रिकॉर्ड हो गईं। इस घटना के बाद उन्हें सजा सुनाई गई है।

घटना ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट की है जहां सेक्स करते हुए एक कपल का वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया। इस कपल ने एक दो नहीं बल्कि तीन बार कोर्ट में सेक्स किया। जिस जगह उन्होंने अपनी हदें पार कीं वह कोई टॉयलेट या प्राइवेट जगह नहीं बल्कि कोर्ट के वेटिंग एरिया का हॉल था। यहां लड़की को एक अन्य मामले में जज के सामने पेश होना था। उनके केस को आने में समय था, इस दौरान दोनों ने अपने समय को सेक्स में इस्तेमाल करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली 19 साल की शमेका जूली लीडिंग एक मामले में टूवूम्बा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने पहुंची थीं। इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड जेम्स क्विन 20 भी साथ पहुंचे थे। पुलिस अभियोजक ने कोर्ट में कहा कि कपल को यौन संबंध बनाने से पहले 9:40 पर सीसीटीवी में देखा गया, जहां वह एक दूसरे को चूम रहे थे। उन्हें कर्मचारियों ने दो बार रोका, लेकिन जब वह नहीं रुके तो कोर्ट के कर्मी हॉल से चले गए।

सिक्योरिटी ने तीन बार रोका
जब सिक्योरिटी वहां पहुंची तो दोनों रुक गए। लेकिन जब वहां से चले गए तो वह दोबारा शुरू हो गए। उन्हें एक बार फिर रोका गया, लेकिन स्टाफ के जाने के बाद तीसरी बार भी वह सेक्स करने लगे। तीसरी बार जब गार्ड पहुंचे तो शमेका हाथ बांध कर बॉयफ्रेंड के आगे खड़ी हो गई। इस दौरान जेम्स ने अपने कपड़ों को ठीक कर लिया। ये घटना ऐसी जगह हुई जहां से लोग सिर्फ थोड़ी दूरी पर थे। इस पर इस कपल को 30 जून को नोटिस जारी किया गया था।

जज ने सुनाई ये सजा
नोटिस के बाद 22 जुलाई शुक्रवार को कपल को पब्लिक में अभद्र कृत्य करने का दोषी पाया गया। हालांकि कपल के वकील ने कहा कि दोनों बेरोजगार हैं और इन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि उनका व्यवहार अनुचित है। ऐसा करने की इनकी कोई योजना नहीं थी। वकील ने आगे कहा कि इनके कृत्य का सिर्फ एक ही स्पष्टीकरण है और वो है इनके जवानी का जोश। इस दलील पर मजिस्ट्रेट क्लेयर केली ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई कृत्य नहीं सुना। उन्होंने कपल को सजा के तौर पर 60 घंटे की कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया।

रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, रेलवे के 4 कर्मचारी गिरफ्तार

फेमस  टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का निधन, जानिए वजह

भरतपुर आदिबद्री धाम और कनकांचल की रक्षा के लिए बाबा विजयदास का बलिदान

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

Story in Depth: गहलोत सरकार ने खोले हायर एजूकेशन को रसातल में पहुंचाने के द्वार, राजस्थान के हजारों युवाओं का स्थाई प्रोफ़ेसर बनने का सपना टूटा

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून