रेलवे में GM के खाली पदों पर हुई नियुक्ति, जानिए किसको कहां लगाया

नई दिल्ली 

भारतीय रेलवे में आख़िरकार GM के रिक्त चल रहे पदों पर नियक्ति दे दी गई है लेवल-16 के आठ अफसरों के प्रस्ताव को नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दे दी जिसके बाद जनरल मैनेजर के रिक्त 10 पदों के लिए मंत्रालय ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में लंबे समय से महाप्रबंधकों (GM) के कई पद खाली पड़े हुए थे जिससे रेलवे के विभिन्न जोन में जीएम के पद रिक्त होने से कई तरह की मुश्किलें पेश आ रही थीं, जिससे जोन स्तर पर रेलवे में नीतिगत फैसले नहीं हो पा रहे थे। अब इन खाली पदों पर  सीनियर अफसरों की नियुक्ति दे दी गई है। रेलवे में जीएम के इन पदों को भरने के लिए पिछले काफी समय से मशक्कत की जा रही थी।

जारी आदेशों के अनुसार 1985 बैच के अफसर रूप एन. सुनकर को ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर का GM बनाया गया है, जबकि साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद का GM पद पर अरुण कुमार जैन को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के GM पद पर सीवी रमन को नियुक्त किया गया है। सदर्न रेलवे का GM पद आरएन सिंह को मिला है। जबकि अशोक कुमार मिश्रा को वेस्टर्न रेलवे मुंबई का GM  बनाया गया है। सेंट्रल आर्गनाइजेशन फार रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन (कोर) प्रयागराज के GM प्रमोद कुमार होंगे। वहीं नार्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज का GM सतीश कुमार और रायबरेली की माडर्न कोच फैक्ट्री के जीएम बृजमोहन अग्रवाल होंगे।

येलहंका रेल व्हील पैक्ट्री का जीएम पद एके अग्रवाल को सौंपा गया है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के जीएम का पदभार नवीन गुलाटी को सौंपा गया है। अफसरों की नियुक्ति और प्रमोशन संबंधी आदेश की अधिसूचना भारतीय रेलवे ने सात नवंबर को जारी की है।

आपको यहां यह भी बताते चलें कि आला अफसरों के पदों को भरने के पहले चरण में सितंबर के दूसरे सप्ताह में डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) के रिक्त 20 पदों को भर दिया गया था। लेकिन रेलवे के ज्यादातर जोन में जीएम नहीं थे, जिसमें से सोमवार को जीएम के 10 पदों को भर दिया गया है।

75 RAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखिए पूरी लिस्ट

डीग बन सकता है जिला, कवायद शुरू, सरकार ने मांगा प्रस्ताव | प्रस्तावित जिले में ये तहसीलें हो सकती हैं शामिल

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला