Share Market Crash: शेयर बाजार में कोहराम, 1062 अंक गिरा Sensex, निफ्टी 22000 के नीचे, झटके से डूबे 7 लाख करोड़ | भारी गिरावट की ये रहीं खास वजह

मुम्बई 

शेयर बाजार (Stock Market Crash) में गुरूवार को कोहराम मच गया निफ्टी  में 345 अंक की बड़ी गिरावट आई है और यह 22,000 के नीचे आ गया वहीं सेंसेक्‍स (Sensex) 1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ यह इस सप्‍ताह की सबसे बड़ी गिरावट है पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्‍स 75000 से गिरकर 72 हजार के करीब आ चुका है, जबकि निफ्टी (Nifty) 22,750 से बिखर कर 21,957 पर क्‍लोज हुआ है

Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स

सेंसेक्स और निफ्टी 9 मई को करीब 1.5% की भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 1,000 अंक से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। यह लगातार पांचवा दिन है, जब सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ। लोकसभा चुनाव, चौथी तिमाही के कमजोर नतीजे और क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी सहित ऐसी कई वजह रहीं, जिसके चलते बाजार में आज बिकवाली तेज हो गईनुकसान कराने वाले 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट L&T के स्‍टॉक में 5.56 फीसदी की हुई है इसके बाद एशियन पेंट्स, JSW Steel, ITC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई है

आज बीएसई लिस्‍टेड टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बड़ी गिरावट आई है सिर्फ 5 शेयर ऐसे थे जिनमें उछाल देखने को मिला टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) में करीब 2 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.48 प्रतिशत, SBI Share में 1.27 फीसदी और इंफोसिस, HCL में मामूली बढ़ोतरी हुई जबकि 25 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट L&T के स्‍टॉक में 5.56 फीसदी की हुई इसके बाद एशियन पेंट्स, JSW Steel, ITC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट थी, लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी हो गई और देखते ही देखते मार्केट में बड़ी गिरावट आई आज गिरावट की एक बड़ी वजह, बुधवार को विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचना शामिल है पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने कुल 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची इसके अलावा, कुछ कंपनियों के खराब नतीजे के कारण भी शेयर बाजार में गिरावट आई है वहीं आज निफ्टी की एक्‍सपाइरी भी थी, जिसका असर बाजार पर निगेटिव रहा है

इन 6 शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट
एलएंडटी के शेयर आज करीब 6 फीसदी गिरकर 3275 रुपये पर पहुंच गए पावर फाइनेंस में 5 फीसदी, BPCL Stock में करीब 5 फीसदी, पिरामल एंटरप्राइजेज करीब 9 फीसदी, NHPC 5.26 प्रतिशत और मणप्‍पुरम फाइनेंस के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई

7.3 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजार में आज निवेशकों के 7.3 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गएक्‍योंकि गुरुवार को BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक दिन पहले 400 लाख करोड़ रुपये के मार्क पर था

सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट की वजह हैवीवेट स्‍टॉक में गिरावट भी माना जा रहा है रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) और Larsen & Toubro (L&T) ने मार्केट गिराने में बड़ी भूमिका निभाई है इसके अलावा HDFC Bank, ITC के शेयरों में बड़ी सेलिंग देखी गई है बैंक निफ्टी में आज 500 अंक से ज्‍यादा और निफ्टी एफएमसीजी में 1300 अंक गिरा है

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स

सगाई के चार दिन बाद काम पर लौटते ही घूस लेते हुए पकड़ी गई पटवारी

भारत में 43 फीसदी बढ़ गए मुस्लिम, हिंदुओं की घट गई आबादी | Muslim Population Increased In India | प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

बेटे ने किया मां-बाप का कत्ल, रातभर शवों के पास बैठा रहा, सुबह खुद ही थाने पहुंच कर बोला- मर्डर कर दिया

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें