डीग बन सकता है जिला, कवायद शुरू, सरकार ने मांगा प्रस्ताव | प्रस्तावित जिले में ये तहसीलें हो सकती हैं शामिल

भरतपुर 

भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड के लोगों की मुराद जल्दी ही पूरी हो सकती है। डीग को अब जिला बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।

सरकार के आदेश की पालना में जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। जिला कलक्टर ने इसे लेकर रविवार को जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भी लिख दिया और उनसे कहा है कि वह अपने-अपने विभागों से जुड़ी जानकारी संबंधित प्रपत्र ‘क’ और ‘ख’ में तत्काल भिजवाएं।

डीग जिला में ये तहसीलें होंगी शामिल
कलक्टर के पत्र के अनुसार प्रस्तावित डीग जिला में भरतपुर जिले की डीग, कुम्हेर, नगर, कामां, पहाड़ी और सीकरी तहसील शामिल होंगी। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि वे इन तहसीलों/ उपखंडों की जानकारी तत्काल भिजवाएं।

आपको बता दें कि भरतपुर जिले के डीग को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है। डीग के पूर्व विधायक दिवंगत राजा मानसिंह, कृष्णेंद्र कौर दीपा,  दिवंगत कुंवर अरुण सिंह अपने कार्यकाल में यह मांग उठाते रहे हैं। वर्तमान में भी इसे लेकर वकीलों का आंदोलन भी कई दिनों से चल रहा है। दरअसल भौगोलिक दृष्टि से भी डीग को जिला बनाने की जरूरत महसूस कई साल से हो रही है। डीग और इसके आसपास की तहसीलों और उनके ग्रामीण इलाकों की भरतपुर जिला मुख्यालय से इतनी ज्यादा दूरियां हैं कि उससे डीग, कुम्हेर, नगर, कामां, पहाड़ी और सीकरी विकास के हिसाब से बहुत पिछड़ गए हैं। जबकि ये इलाके हरियाणा, उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर हैं और देश की राजधानी दिल्ली भी काफी नजदीक है।

डीग, कुम्हेर, नगर, कामां, पहाड़ी और सीकरी विकास के लिहाज से तो पीछे हैं ही, साथ में इनकी कानून व्यवस्था भी बहुत खराब है। जिले के अफसर भी इन इलाकों में जाने से या तो परहेज करते हैं या फिर कागजी खानापूर्ति की जाती है। ज्यादातर मेवात इलाके इन तहसीलों में आते हैं जहां कई बार संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आई हैं। इन इलाकों के लोग मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी तरसते रहते हैं। कई अवैध गोरखधंधे भी इन इलाकों में परवान पर चढ़े हुए हैं।

उम्मीद की जा रही है कि डीग के जिला बनने के बाद एक तरफ जहां इन इलाकों के विकास की रहा खुलेगी, वहीं अपराधों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी। ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व के स्थलों की भी सार संभाल अच्छी प्रकार से हो सकेगी। राजनीतिक परिपक्वता को भी नई दिशा मिलेगी।

सागर में जब समाती है…

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला