बैंक मैनेजर समेत छह के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर, लॉकर इंचार्ज निकला मास्टरमाइंड, जानिए डिटेल

कानपुर 

एक सरकारी बैंक के तत्कालीन मैनेजर और लॉकर इंचार्ज सहित छह लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति चिह्नित कर जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी। इन आरोपियों की मिलीभगत से बैंक के लॉकर्स से 3.78 करोड़ के गहने पार हो गए थे।

मामला उत्तरप्रदेश में कानपुर के कराची खाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच का है जहां के लॉकर्स से 3.78 करोड़ के गहने गायब होने के मामले में फीलखाना पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत 6 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय को पुलिस ने गैंग लीडर बताया है

दरअसल यह मामला तब सामने आया था जब श्याम नगर निवासी मंजू भट्टाचार्य इसी साल 14 मार्च को बैंक में लॉकर देखने पहुंची थी, तो जेवरात गायब मिले थे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जब जांच शुरू की थी। तब खुलासा हुआ कि बैंक के 11 लॉकरों से करीब 3.78 करोड़ रुपए के जेवरात पार किए जा चुके हैं।

सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के जरिए पुलिस ने खुलासा किया था कि मामले में पूर्व बैंक मैनेजर राम प्रसाद, लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय, गोदरेज कम्पनी की ओर से लॉकरों का मेंटीनेंस देखने वाली कम्पनी पैन कॉमर्शियल के कर्मचारी चंद्र प्रकाश, उसके भाई रमेश, उनके साथी करन व राकेश ने जेवरात पार कर बेचे हैं। पुलिस ने एक किलो से अधिक सोना रिकवर भी किया था। साक्ष्यों के आधार पर इन सभी को जेल भेजा था। पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि मास्टर माइंड लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय है लॉकर तोड़ने का प्लान शुभम का ही था

डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया गया है। जल्द ही गैंग रजिस्टर भी कराया जाएगा। इस मामले में पीड़ितों को राहत देते हुए बैंक के कार्यकारी निदेशक की ओर से मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

शराब पीकर घर आता था पति, पत्नी ने लाठी का वार कर मौत की नींद सुला दिया

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

दिल्ली एक्साइज स्कैम: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए 1 करोड़, CBI की एफआईआर में दावा

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार