राजस्थान में अब फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, जारी हुआ अलर्ट, जानिए आपके जिले में कब बरसेगा पानी

जयपुर 

तीन दिन विश्राम के बाद अब रविवार से राजस्थान में मानसून एकबार फिर एक्टिव होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक बरसात का विशेष जोर रहेगा। 24 अगस्त से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा। विभाग ने बरसात को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम केन्द्र का कहना है कि  बंगाल की खाड़ी में बना एक सिस्टम 30-35 किलोमीटर की तेज हवा के साथ उड़ीसा, झारखंड के रास्ते मध्य प्रदेश, राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इससे इन राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश होगी। राजस्थान में भी 24 अगस्त तक भारी बारिश का दौर चलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने इस कम दवाब के क्षेत्र का असर प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में नजर आने लगेगा। इसके कारण अगले तीन दिन तक मानसूनी गतिविधियां फिर से तेज हो जाएगी। विभाग ने 21 अगस्त को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह 22 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश होगी, जबकि भीलवाड़ा, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 21 से 23 अगस्त के दौरान डेढ़ दर्जनभर से अधिक जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

इस बीच शनिवार को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं हल्की बरसात भी हुई। इससे पहले शुक्रवार देर रात से आज सुबह तक धौलपुर जिले में तेज बारिश हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा, बाड़ी में 3 इंच तक पानी बरसा।

बैंक मैनेजर समेत छह के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर, लॉकर इंचार्ज निकला मास्टरमाइंड, जानिए डिटेल

शराब पीकर घर आता था पति, पत्नी ने लाठी का वार कर मौत की नींद सुला दिया

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

दिल्ली एक्साइज स्कैम: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए 1 करोड़, CBI की एफआईआर में दावा

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार