मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

मथुरा 

इस समय उत्तरप्रदेश में स्थित भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से एक बड़ी खबर आ रही है। जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के जन्म उत्सव के बाद रात करीब दो बजे मंगला आरती के दौरान दम घुटने से एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और  6 श्रद्धालुओं को  तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी ​कि दो लोगों की आरती के दौरान दम घुटने की वजह से मौत हो गई। वहीं करीब 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस का कहना है कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है। दोनों मृतकों की पहचान निर्मला देवी निवासी नोएडा और वृंदावनवासी राजकुमार निवासी जबलपुर के रूप में हुई है।

एक श्रद्धालु को कंधे का सहारा देकर ले जाते हुए

बताया गया कि मंदिर में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।  इसके कारण मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा। इससे श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी। पुलिस ने भीड़ में से शवों को बमुश्किल मंदिर परिसर से बाहर निकाला। मंदिर के सेवादारों के मुताबिक, अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। अधिकारियों ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए। भीड़ का दबाव बढ़ने लगा जिससे हादसा हुआ।

यहां भी VIP दर्शन
मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय DM, SSP, नगर आयुक्त समेत पुलिस बल मौजूद था। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें अफसर अपने परिवार के लोगों को मोबाइल पर VIP दर्शन कराते हुए दिख रहे हैं। अफसर छत पर बनी बालकनी में हैं, जबकि नीचे भक्त, धक्का देकर अंदर आने का प्रयास कर रहे हैं। हालात बिगड़ने के बाद पुलिस और PAC के जवानों ने बेहोश हो रहे लोगों को मंदिर से निकालना शुरू किया। श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन अस्पताल, ब्रज हेल्थ केयर और 100 बेड अस्पताल भेजा गया।

राज्यपाल और सीएम ने जताई संवेदना
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शोक व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लोगों के परिवार वालों के लिए संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों का ठीक से इलाज कराया जाए। उन्होंने गृह मंत्रालय को डायरेक्शन दिए कि त्योहार पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए, पहले से ज्यादा बेहतर इंतजाम किए जाएं।

50 लाख श्रद्धालु पहुंचे मथुरा
कल जन्माष्टमी के कारण मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मथुरा आए। जन्माष्टमी पर हर साल भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों के आने से भीड़ बढ़ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और वृंदावन के सभी होटल और लॉज, धर्मशालाएं व आश्रम भरे हुए थे। हालत यह थी कि मंदिर में दर्शन करने के लिए उत्साहित कई श्रद्धालुओं ने फुटपाथ पर भी सोकर रात बिताई। उधर, प्रशासन की ओर से कहा गया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

दिल्ली एक्साइज स्कैम: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए 1 करोड़, CBI की एफआईआर में दावा

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार