कांग्रेस को झटका; दिग्गज जाट नेता और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा भाजपा में हुई शामिल | इस IPS को भी भाई BJP | नागौर लोकसभा सीट पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली / जयपुर 

कांग्रेस की एक दिग्गज लीडर और जाट नेता ने सोमवार को कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और भाजपा का दामन थाम लिया नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा को आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा ज्वॉइन कराई गई।  इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे। ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होते ही नागौर लोकसभा सीट की सियासत बदलना तय है। भाजपा ज्योति मिर्धा को इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़वा सकती है। वह नागौर की जाट राजनीति में खासा दबदबा रखतीं हैं। इसलिए ज्योति मिर्धा का साथ छोड़ना कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की टक्कर में चली गई एक ही परिवार के छह लोगों की जान | अचानक दो सांड आने से टकराए दोनों वाहन

आपको बता दें कि ज्योति मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार थीं। तब उनको एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने हराया था। हनुमान बेनीवाल अब NDA से गठबंधन तोड़ चुके हैं। ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने से हनुमान बेनीवाल की डगर अब कुछ कठिन हो गई है।

ज्योति मिर्धा के दादा नाथूराम मिर्धा नागौर संसदीय क्षेत्र से वर्ष 1971 से 1980 तक लगातार तीन बार कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चुनाव जीता। इसके बाद वह 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति लहर में कांग्रेस उम्मीदवार एवं उनके परिवार के रामनिवास मिर्धा से चुनाव हार गए थे।

पहले नाथूराम मिर्धा के बेटे भानुप्रकाश मिर्धा भी भाजपा के टिकट पर नागौर से सांसद रह चुके हैं। भानुप्रकाश मिर्धा ने नाथूराम मिर्धा के देहांत के बाद हुए उपचुनाव में दिग्गज नेता रामनिवास मिर्धा को हराया था। ज्योति मिर्धा 2009 में नागौर सीट से सांसद रहीं, लेकिन इसके अगले चुनाव में वह मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी सीआर चौधरी से चुनाव हार गई थी। संसद कार्यकाल के दौरान वे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थायी समिति और महिला सशक्तिकरण समिति की भी सदस्य रहीं अब वह भी भाजपा से अपनी सियासत शुरू करने जा रही हैं।

ज्योति मिर्धा  के बाद अब मिर्धा परिवार के और नेता भाजपाज्वाइन कर सकते हैं। इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा और उनके उनके बेटे डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिछपाल मिर्धा ज्योति मिर्धा के चाचा हैं।

रिटायर्ड IPS ने भी भाजपा ज्वाइन की​​​​​​​
रिटायर्ड IPS सवाई सिंह चौधरी ने भी आज भाजपा ज्वाइन कर ली। सवाई सिंह खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की टक्कर में चली गई एक ही परिवार के छह लोगों की जान | अचानक दो सांड आने से टकराए दोनों वाहन

सार्वजनिक रोजगार के लिए महिला के विवाहित होने की शर्त असंवैधानिक घोषित | हाईकोर्ट की टिप्पणी; सरकार ने ऐसा करके भेदभाव करने का नया मोर्चा खोला

क्या INDIA नाम ख़त्म करने जा रही मोदी सरकार? G20 के निमंत्रण पत्र पर दिखी पहली झलक | जानिए हटाने के लिए क्या होगी संवैधानिक प्रक्रिया

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल बाहर | जानें भारतीय टीम का शेड्यूल

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA