राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की टक्कर में चली गई एक ही परिवार के छह लोगों की जान | अचानक दो सांड आने से टकराए दोनों वाहन

भरतपुर 

भरतपुर जिले में रविवार आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई।  सभी मृतक धौलपुर के निवासी हैं और  खाटू श्याम जी के दर्शन करके कार से लौट रहा था सड़क पर अचानक दो सांड आ जाने से उनकी कार सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। हादसे में सांडों की भी मौत हो गई। घटना में दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

हादसे में मृत संतोष और उसकी पत्नी व बेटा

हादसा रूपवास थाना क्षेत्र के खानसूरजापुर के पास हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोगों के शव कार में ही चिपक गए, काफी प्रयास के बाद पुलिस शवों को निकाल सकी। पांच लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल बच्चों को भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक 6 वर्षीय बच्ची ने सुबह दम तोड़ दिया दो अन्य घायल बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है

हादसे में मृत हरेंद्र, उसकी [पत्नी और बेटी

पुलिस के अनुसार हादसे में कार सवार हरेंद्र सिंह (32) पुत्र हेतरात निवासी निहालगंज-धौलपुर, हरेंद्र की पत्नी ममता (30), बेटी जान्हवी (6), उसके साढू संतोष (37) पुत्र सोवरन निवासी खरगपुर धौलपुर, संतोष की पत्नी सुधा (35) और बेटे अनुज (5) की मौत हो गई। हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और 1 साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए। भरतपुर के राजट्रोमा अस्पताल में आयशा और भावेश का इलाज चल रहा है। कान्हा को मामूली खरोंच आई, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पूरा परिवार कार से धौलपुर से 9 सितंबर की रात खाटूश्याम के दर्शन करने गया था। दर्शन कर वापस धौलपुर के गांव खड़गपुर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से बस को छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर जाम को खुलवाया गया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान की इन दो सरकारी यूनिवर्सिटीज में नियुक्त हुए कार्यवाहक कुलपति | विरोध के स्वर भी उठे

सार्वजनिक रोजगार के लिए महिला के विवाहित होने की शर्त असंवैधानिक घोषित | हाईकोर्ट की टिप्पणी; सरकार ने ऐसा करके भेदभाव करने का नया मोर्चा खोला

क्या INDIA नाम ख़त्म करने जा रही मोदी सरकार? G20 के निमंत्रण पत्र पर दिखी पहली झलक | जानिए हटाने के लिए क्या होगी संवैधानिक प्रक्रिया

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल बाहर | जानें भारतीय टीम का शेड्यूल

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA