कोटा
कोटा विश्वविद्यालय (Kota University) के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा “अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़ – योर कैंपस एडवेंचर” विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने और करियर के अवसरों को सही तरीके से भुनाने पर केंद्रित था।

मुख्य अतिथि और वक्ताओं की महत्वपूर्ण बातें
सेमिनार की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पांडे और मुख्य वक्ता सीए योगेश चांडक (चीफ मेंटर, इलिराह) उपस्थित रहे।
विभाग अध्यक्ष डॉ. मीनू माहेश्वरी ने स्वागत भाषण देते हुए विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि पिछले एक वर्ष में विभाग ने कई उपयोगी गतिविधियाँ जैसे मॉक इंटरव्यू ड्रिल, रिज्यूमे राइटिंग वर्कशॉप, इंडस्ट्रियल विजिट, नेशनल क्विज प्रतियोगिता, भारतीय भाषा उत्सव और विजन फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

मुख्य वक्ता सीए योगेश चांडक ने ‘मर्फी लॉ’ का उदाहरण देते हुए छात्रों को आत्मविश्लेषण और अपनी कमियों को पहचानने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि कैसे उपलब्ध अवसरों का सही आकलन कर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
डॉ. सुरेश पांडे ने विद्यार्थियों को सफलता के 7 मंत्र बताते हुए कहा कि आत्मविश्वास, चुनौती स्वीकारने की क्षमता, सार्थक संबंध, कक्षा के बाहर सीखने की प्रवृत्ति, प्रतिक्रिया लेने और दुनिया को देने की भावना जीवन में सफलता दिलाती है।

विशेष आकर्षण: पुस्तक विमोचन और मैनेजमेंट फोरम का उद्घाटन
इस अवसर पर डॉ. सुरेश पांडे द्वारा लिखित पुस्तक “एक आई सृजन की आत्मकथा” का मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इसके साथ ही 12 वर्षों बाद पुनः गठित ‘मैनेजमेंट फोरम’ का उद्घाटन किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव सहित सभी कक्षा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मैनेजमेंट फोरम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और समन्वय विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों से अपने समय का सदुपयोग कर विश्वविद्यालय, समाज और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट सहभागिता
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष असोपा ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रज्ञा धीर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डीन डॉ. अनीता सुखवाल, डॉ. श्वेता व्यास, डॉ. नीता पारेख, डॉ. जतिन, डॉ. मीनाक्षी, प्रज्ञा गौर, रूपाली, नूपुर तिवारी, डॉ. ज्योति चौधरी, रोहिणी कोहली सहित विभाग के अतिथि व्याख्याता और 150 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।